पार्टी ने इसके साथ ही दलित समुदाय और उनसे जुड़ी उपजातियों पर विशेष सम्मेलन की योजना बनाई है। पदयात्रा के लिए प्रत्येक विधानसभा में छह-छह टोलियां बनाई गई हैं। हर टोली में 25-25 कार्यकर्ता हैं। यानी प्रत्येक विधानसभावार 150 कार्यकर्ता चिह्नित किए गए हैं। यह कार्यकर्ता प्रत्येक गांव के प्रत्येक बूथ पर जाएंगे।
पदयात्रा में शशिकांत जेशवाल , बृजेश मिश्रा, उदित सक्सेना ,ज्ञान प्रकाश लोधी ,गौरव सक्सेना, सूर्य कांत मौर्य, त्रिलोकी ,प्रेमशंकर राठौर, प्रभुदयाल लोधी, यतिन भाटिया, शिशुपाल कठेरिया, अनीस अंसारी, विश्वनाथ चौधरी, लालमन कोरी ,सुशील , विशाल , मुकेश बाबू बाल्मीकि, महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदु शेट्टी, मनोज यादव थे।
आंवला। आंवला विधानसभा में कमल संदेश पदयात्रा का शुभारंभ सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने पटपरागंज से किया। यहां से यह पदयात्रा विधानसभा के अनेक गांवों कुंडरिया फैजुल्लापुर, गिरधरपुर, कैनी, महोबा, शिवनगर, ढकिया आदि में पहुंची। इन गांवों में नुक्कड़ सभाओं में सरकार की उपलब्धियों का बखान किया गया।
सिंचाईमंत्री ने कहा कि सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक वर्ग के हित में निरन्तर कर रही है। किसानों को गेंहू का बीज काफी सस्ते दामों पर उपलब्ध करा रही है। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, योज्जवला योजना, मुद्रा योजना आदि के माध्यम से हम निरन्तर जनता की सेवा कर रहे हैं। अब कक्षा 12 पास युवक व युवतियों को दीनदयाल ग्रामोघोग योजना के तहत व्यवसाय करने के लिए सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा गरीबों को पक्की छत सरकार दे रही है। इस दौरान श्रीपाल लोधी, संजीव सक्सेना, केपी सिंह, वीरसिंह पाल, मनोज मौर्य, गंगा सिंह लोधी, धर्मेन्द्र गुप्ता, रामनिवास मौर्य, रामवीर प्रजापति आदि मौजूद रहे।
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…
Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…
Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…
Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…