सपा को नहीं मिला प्रत्याशी, रामनगर ब्लॉक पर BJP का कब्जा, श्रीपाल होंगे नये प्रमुख

आँवला (बरेली)। इसे सत्ता की धमक कहें या समयचक्र, जो भी हो अब रामनगर ब्लाक पर भी भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा जमा लिया है। भाजपा के श्रीपाल सिंह यहां नये प्रमुख होंगे। अनुराधा यादव के तख्ता पलट के बाद आज हुए नामांकन में एकमात्र पर्चा श्रीपाल सिंह का भरा गया। इससे इनके निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनने का रास्ता साफ हो गया।

सरकार बदलते ही बहुत कुछ बदल जाता है। ऐसा ही आंवला क्षेत्र के रामनगर ब्लाक में हुआ। 2017 में भाजपा की सरकार बनते ही रामनगर ब्लाक प्रमुख के तख्ता पलटने की योजना बनने लगी थी, जिसमें सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह के पुत्र यशवंत सिंह की विशेष भूमिका रही। उन्होनें सभी बीडीसी सदस्यों से व्यक्तिगत उनके घर पर मिलकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना पर कार्य किया। इसके बाद 4 अप्रैल 2018 को सपा की ब्लाक प्रमुख पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव के करीबी जगपाल सिंह यादव की धर्मपत्नी अनुराधा यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया।

कुल 80 क्षेत्रपंचायत सदस्यों में से 58 ने मतदान में भाग लिया जिसमें मात्र 2 वोट ही अनुराधा यादव को मिले जिसमें एक वोट स्वयं अनुराधा यादव का था। कुछ समय बाद ब्लाक की 3 सदस्यीय कार्यसमिति बनाई गयी जिसमें आलमपुर कोटे से बीडीसी सदस्य श्रीपाल सिंह को समिति का अध्यक्ष व हिन्दू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष मनौना से बीडीसी जयदीप पारासरी व नीरज कुमार एडवोकेट सदस्य थे। तभी तय हो गया था कि श्रीपाल ही भाजपा का चेहरा होंगे।

दाखिल नहीं हुआ अन्य कोई नामांकन

आज नामांकन के अंतिम दिन यशवंत सिंह की अगुवाई में श्रीपाल िंसह भारी लावलश्कर के साथ ब्लाक प्रमुखी का पर्चा दाखिल करने रामनगर पहुंचे। उनके साथ अनेक बीडीसी सदस्य थे। अनुमोदक शान मोहम्मद और प्रस्तावक वीरेन्द्र सिंह के साथ आलमपुर कोट वार्ड 2 के बीडीसी श्रीपाल सिंह ने अपना नामांकन िंसंगल सेट में दाखिल किया। उनके अलावा अन्य कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ। इससे अब मात्र श्रीपाल सिंह के ब्लाक प्रमुख पद पर निर्विरोध चुनने की औपचारिक घोषणा ही शेष है जो कल शुक्रवार शाम तक हो जाएगी।

पर्चा दाखिल करने का समय निकलने के बाद श्रीपाल सिंह के साथ यशवंत सिंह ने कहा कि अब इस ब्लाक क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास होगा। प्रत्येक गांव तक सड़क निर्माण के साथ ही अन्य विकास कार्य भाजपा की सरकार में कराए जाएंगे।

इस दौरान आंवला चेयरमैन संजीव सक्सेना, हरद्वारी लाल, सुरेशबाबू पाण्डेय, केपी सिंह, सुमित गुर्जर, आशीष हिन्दू, नत्थू िंसह लोधी, शिवदास लोधी, मित्रपाल सहित सैकडो भाजपाई मौजूद रहे।

अंतिम समय तक सपा को नहीं मिला प्रत्याशी

प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह के गृह क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को अंतिम समय तक ब्लाक प्रमुख पद का कोई भी प्रत्याशी नहीं मिल सका और उसने भाजपा को वाकओवर दे दिया। सपा जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने बताया कि हमने पिछले दिनों इस सम्बन्ध में पार्टी ने रामनगर में बैठक की थी जिसमेंं पूर्व ब्लाक प्रमुख विजेन्द्र सिंह यादव ने चुनाव न लड़ने की बात कही थी।

वहीं गुडडू सिंह व सिंटू पाठक के नामों पर चर्चा की गई। प्रत्याशी चयन का अंतिम फैसला पूर्व विधायक महिपाल सिंह पर छोड़ दिया गया। आज नामांकन के दिन महिपाल सिंह से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन स्विच ऑफ ही आता रहा।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago