@BareillyLive, बरेली। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्ला कुट्टी आज बरेली पहुंच गये। हज कमेटी ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष एपी अब्दुल्ला कुट्टी ने एक रोजा इफ्तारी में भाग लेकर रोजेदारों को गाय के दूध से इफ्तार कराया। कुट्टी दो दिन बरेली में रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इनमें प्रमुख आयोजन कल बरेली के आईएमए सभागार में भाजपा के बृज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य का सम्मान समारोह है।
कुट्टी ने आज आज रोजा इफ्तार पार्टी में हिस्सा लेकर अल्पसंख्यकों के बीच भाजपा के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास किया। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिकोण से एपी अब्दुल्ला कुट्टी का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें कि एपी अब्दुला कुट्टी कांग्रेस छोड़कर भाजपा आये हैं और अल्पसंख्यकों में उनका बड़ा सम्मान है।
कुट्टी आज दोपहर करीब तीन बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचे। फिर शाम छह बजे परतापुर में भाजपा नेता आबिद यार खाँ के निवास पर रोजा इफ्तारी में भाग लेने पहुंचे।
इससे पूर्व उ०प्र० राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (हाफेड) के निदेशक व कार्यक्रम संयोजक दक्ष शर्मा पराशर ने बताया कि एपी अब्दुल्ला कुट्टी केरल निवासी है और पूर्व में केरल के मंत्री व सांसद रहे हैं। पराशर ने बताया कि एपी अब्दुल्ला कुट्टी कल 5 अप्रैल को दोपहर 12ः00 बजे से आईएमए हॉल में एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
भाजपा नेता मनोज थपलियाल ने बताया कि यहां नव मनोनीत बृज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य का भव्य अभिनन्दन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में आज एक आयोजन समिति की बैठक हुई जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज थपलियाल, डॉ० नरेन्द्र गंगवार, राहुल गुप्ता, योगेश कुमार बंटी, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर और शानू चौधरी आदि मौजूद रहे।