नगर निगम चुनाव, वार्ड 25, भाजपा प्रत्याशी,

बरेली @BareillyLive. नगर निगम चुनाव में मतदान की तिथि करीब आने के साथ ही चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ गयी हैं। वार्ड 25 की भाजपा प्रत्याशी चित्रा मिश्रा ने घर-घर जाकर वोट मांगे। चित्रा मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ मनीषा गैस गोदाम से होते हुए नेकपुर, गणेश नगर गली नंबर 1 और 3 से होते हुए मढ़ीनाथ अशोक नगर से होते हुए विक्रम कोचिग वाली गली में घूमीं। यहां उन्होंने पिछले कार्यकाल के विकास कार्य गिनाये और क्षेत्र को जलभराव से मुक्त करने का संकल्प दोहराया।

उनके साथ जनसम्पर्क के दौरान विजय कोली, किरन कश्यप, रिया कश्यप, शशि मिश्रा, ममता मिश्रा, बबली, मिश्रा, रेनु पांडेय, राजकुमारी कश्यप, शिवानी कश्यप, संतोष कश्यप, पुष्पा, उषा कश्यप, विपिन, रीता शंखधार आदि रहीं।

error: Content is protected !!