पदयात्रा के दौरान भाजपाइयों ने पकड़ा अवैध बूचड़खाना, मांस और खालें बरामद, दो हिरासत में

आँवला (बरेली)। आंवला के मोहल्ला कच्चा कटरा होली चौक में भाजपाईयों ने गुरुवार को एक संकरी गली में अवैध बूचड़खाना पकड़ा। यहां से भारी मात्रा में काटे गये पशुओं के अवशेष मिले। तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। भाजपा कार्यकर्ता कमल संदेश पदयात्रा निकालते हुए वहां पहुंचे थे। तभी उनकी जानकारी में मामला आया।

बता दें कि प्रदेश में योगी सरकार के सत्ता में आते ही अवैध बूचड़खाने और मीट की दुकानों पर जमकर कार्रवाई की गयी। नतीजतन जहां-तहां खुली मीट की दुकानें बंद हो गयीं। इसके बाबजूद में कस्बे में एक भी बूचड़ खाना न होने के बाद भी अवैध पशु कटान के मामले प्रकाश मेंं आते रहे।

गौरतलब है कि भाजपा द्वारा एक दिसम्बर से समूचे प्रदेश में कमल संदेश पदयात्रा निकाली जा रही है। यह क्रम 15 दिसम्बर तक चलेगा। गुरुवार को नगर में पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना के नेतृत्व में सुबह कमलसंदेश पदयात्रा निकाली जा रही थी। इसमें भाजपा कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों का बखान घर-घर पहुंचकर कर रहे थे। जब यह पदयात्रा के मोहल्ला कच्चा कटरा होली चौक पहुंची तो उनको सूचना मिली कि मोहल्ले में ही एक संकरी गली में काफी समय से एक अवैध बूचडखाना संचालित है। यहां जानवरों को काटा जाता है तथा मांस का कारोबार होता है।

पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना तत्काल भाजपाईयों के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां पर जानवरों की खाले मौजूद थीं। इसे देख भाजपाई भड़क गये तथा पुलिस को सूचना दी। तत्काल चौकी इंचार्ज देवेन्द्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा एक घर में छापेमारी की। वहां फ्रिज में कई दिनो से रखा मांस बरामद किया। उसमें से दुर्गंध आ रही थी। वहीं एक बरामदे में पर्दे से ढकी हुई जानवरों की खालें मिलीं। यहीं पर कटान के चिन्ह मिलें हैं।

मांस-खाल बरामद, दो हिरासत में

पुलिस ने मांस व खाले कब्जे में ले लीं तथा दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। बाद मे पुलिस ने नगर में छापेमारी की। इस पर एक अन्य व्यक्ति जो कि अपने घर में पशुकटान कर मांस बेचने जा रहा था, को पुलिस ने दबोच लिया।  इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनिवास मौर्य, वीरसिंह पाल, मनोज मौर्य, योगेश सक्सेना, सौरभ सक्सेना उर्फ रानू, किशनपाल कश्यप, कुलदीप रस्तोगी, योगेश सक्सेना, सुनील श्रीवास्तव, रामदीन सागर, अंकुर वर्मा, दुर्गेश सक्सेना, आशीष हिन्दू सहित दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पालिका चेयरमैन ने असंतोष जाहिर किया।

कुछ माह पूर्व भी पकड़ा था अवैध कटान

नगरपालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने कुछ माह पूर्व कस्बे के गंज कुरैशियान में अवैध कटान का मामला मौके पर पहुंचकर पकडा था। सूचना पर दर्जनों भाजपाई वहां एकत्र हो गए तथा पुलिस को सूचना दी गई। इसके कुछ माह बाद ही अलीगंज बस स्टैंड के समीप एक गुप्त सूचना के आधार पर जब पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने अपनी टीम के साथ छापा मारा तो वहां से भी पशु कटान के अवशेष बरामद हुए। इसके बाद पालिका द्वारा अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में नगर की अनेक मीट शॉप ऐसी पाई गई जिनका या तो लाइसेंस नहीं था या फिर नवीनीकरण नहीं कराया गया था।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago