पदयात्रा के दौरान भाजपाइयों ने पकड़ा अवैध बूचड़खाना, मांस और खालें बरामद, दो हिरासत में

आँवला (बरेली)। आंवला के मोहल्ला कच्चा कटरा होली चौक में भाजपाईयों ने गुरुवार को एक संकरी गली में अवैध बूचड़खाना पकड़ा। यहां से भारी मात्रा में काटे गये पशुओं के अवशेष मिले। तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। भाजपा कार्यकर्ता कमल संदेश पदयात्रा निकालते हुए वहां पहुंचे थे। तभी उनकी जानकारी में मामला आया।

बता दें कि प्रदेश में योगी सरकार के सत्ता में आते ही अवैध बूचड़खाने और मीट की दुकानों पर जमकर कार्रवाई की गयी। नतीजतन जहां-तहां खुली मीट की दुकानें बंद हो गयीं। इसके बाबजूद में कस्बे में एक भी बूचड़ खाना न होने के बाद भी अवैध पशु कटान के मामले प्रकाश मेंं आते रहे।

गौरतलब है कि भाजपा द्वारा एक दिसम्बर से समूचे प्रदेश में कमल संदेश पदयात्रा निकाली जा रही है। यह क्रम 15 दिसम्बर तक चलेगा। गुरुवार को नगर में पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना के नेतृत्व में सुबह कमलसंदेश पदयात्रा निकाली जा रही थी। इसमें भाजपा कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों का बखान घर-घर पहुंचकर कर रहे थे। जब यह पदयात्रा के मोहल्ला कच्चा कटरा होली चौक पहुंची तो उनको सूचना मिली कि मोहल्ले में ही एक संकरी गली में काफी समय से एक अवैध बूचडखाना संचालित है। यहां जानवरों को काटा जाता है तथा मांस का कारोबार होता है।

पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना तत्काल भाजपाईयों के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां पर जानवरों की खाले मौजूद थीं। इसे देख भाजपाई भड़क गये तथा पुलिस को सूचना दी। तत्काल चौकी इंचार्ज देवेन्द्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा एक घर में छापेमारी की। वहां फ्रिज में कई दिनो से रखा मांस बरामद किया। उसमें से दुर्गंध आ रही थी। वहीं एक बरामदे में पर्दे से ढकी हुई जानवरों की खालें मिलीं। यहीं पर कटान के चिन्ह मिलें हैं।

मांस-खाल बरामद, दो हिरासत में

पुलिस ने मांस व खाले कब्जे में ले लीं तथा दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। बाद मे पुलिस ने नगर में छापेमारी की। इस पर एक अन्य व्यक्ति जो कि अपने घर में पशुकटान कर मांस बेचने जा रहा था, को पुलिस ने दबोच लिया।  इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनिवास मौर्य, वीरसिंह पाल, मनोज मौर्य, योगेश सक्सेना, सौरभ सक्सेना उर्फ रानू, किशनपाल कश्यप, कुलदीप रस्तोगी, योगेश सक्सेना, सुनील श्रीवास्तव, रामदीन सागर, अंकुर वर्मा, दुर्गेश सक्सेना, आशीष हिन्दू सहित दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पालिका चेयरमैन ने असंतोष जाहिर किया।

कुछ माह पूर्व भी पकड़ा था अवैध कटान

नगरपालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने कुछ माह पूर्व कस्बे के गंज कुरैशियान में अवैध कटान का मामला मौके पर पहुंचकर पकडा था। सूचना पर दर्जनों भाजपाई वहां एकत्र हो गए तथा पुलिस को सूचना दी गई। इसके कुछ माह बाद ही अलीगंज बस स्टैंड के समीप एक गुप्त सूचना के आधार पर जब पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने अपनी टीम के साथ छापा मारा तो वहां से भी पशु कटान के अवशेष बरामद हुए। इसके बाद पालिका द्वारा अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में नगर की अनेक मीट शॉप ऐसी पाई गई जिनका या तो लाइसेंस नहीं था या फिर नवीनीकरण नहीं कराया गया था।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

2 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

2 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

2 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago