Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज के ऑडिटोरियम में जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा की अध्यक्षयता में हुई, बैठक में मुख्य अतिथि सीतापुर जिले के सेवता विधानसभा से विधायक व बरेली जिले के चुनाव अधिकारी ज्ञान तिवारी रहे। बैठक में सभी जन प्रतिनिधि व जिला के पदाधिकारी व मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा ने कहा कि संगठनात्मक बरेली जिले में हमारी सदस्य्ता ऑनलाइन दो लाख दस हज़ार से अधिक व ऑफलाइन चालीस हजार से अधिक सदस्य्ता हो चुकी है और लगभग एक हज़ार सक्रिय सदस्य बनाये जा चुके है। उन्होंने कहा कि 16 नवंबर से बूथ अध्य्क्ष के चुनाव की शुरुआत होगी जो 30 नवंबर तक चलेगा।

मुख्य अतिथि ज्ञान तिवारी ने कहा कि यह जैसे हमने सदस्य्ता का पर्व मनाया है उसी प्रकार से संगठन का चुनाव पर्व की तरह मनाया जाएगा। 2014 में मिस कॉल के माध्यम से सदस्य्ता की गयी थी और इस वार रेफरल कोड के माध्यम से सदस्य्ता हुई। सदस्य्ता अभियान पूर्ण होने के बाद अब संगठन का चुनाव होगा। 11 नवंबर से 13 नवम्बर तक मंडल कार्यशाला होनी है। संगठन के चुनाव में बूथ अध्य्क्ष का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने बताया कि जो बूथ अध्य्क्ष बनेगा वह सक्रिय सदस्य होना आवश्यक है। पूरी निष्ठा से आप सभी कार्यकर्ताओं ने सदस्य्ता अभियान किया है। इस संगठन चुनाव में मंडल चुनाव अधिकारी बनाये गए है। हमको बूथ अध्य्क्ष व समिति को सर्वव्यापी, सर्वग्राही और सर्वस्पर्शी बनाना है।

सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर अच्छे व मजबूत कार्यकर्ताओ को बूथ अध्य्क्ष बनाये। सक्रिय सदस्यों को ही बूथ अध्य्क्ष बनाना आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक व जिला चुनाव अधिकारी ज्ञान तिवारी, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा, जिला पंचायत अध्य्क्ष रश्मि पटेल, विधायक डॉ एमपी आर्य, सह चुनाव अधिकारी मेघनाथ सिंह कठेरिया, सह चुनाव अधिकारी हरिशंकर गंगवार, सोमपाल शर्मा, वीरपाल गंगवार, निर्भय गुर्जर, नीरेंद्र सिंह राठौर, चंचल गंगवार, अजय सक्सेना, अभय चौहान, राहुल साहू, अंकित शुक्ला, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, नेहा कन्नौजिया, मुकेश राजपूत, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ नरेंद्र गंगवार, कैलाश शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!