Bareilly News

आंवलाः भाजपाइयों के निशाने पर भाजपा विधायक

आंवला (बरेली)। बिल्सी से भाजपा विधायक आरके शर्मा आंवला को जिला बनाने की मांग करते ही सिरौली के भाजपाइयों के निशाने पर आ गए हैं। भाजपाइयों ने शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र बिल्सी की ओर ध्यान देने की नसीहत दी है।

भाजपा के सिरौली मंडल अध्यक्ष व नगर पंचायत सदस्य यशु गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओ की एक बैठक में कहा कि आंवला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने अपना विश्वास पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह पर जताया है। उनके द्वारा कई विकास योजनाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष पहले ही रखा जा चुका है। धर्मपाल सिंह की पैरवी के चलते आंवला को संगठनात्मक जिला पहले ही घोषित किया जा चुका है, अब मात्र प्रशासनिक जिला घोषित करने की बारी है जिसके लिए वह अपने मंत्रीत्वकाल में मुख्यमंत्री को प्रस्ताव दे चुके हैं। आंवला की सीमाओं का विस्तार करके सिरौली को तहसील बनाने की बात भी धर्मपाल सिंह ने अपने प्रस्ताव में मुख्यमंत्री को दी है।

यशु गुप्ता ने  कहा कि आरके शर्मा अपने गृह जनपद और अपने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की चिंता और प्रयास करें तथा आंवला के लोगों में भ्रम फैलाने का कार्य न करें क्योंकि यह पार्टी की गाइडलाइन के विपरीत है। शर्मा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अपनी ही सरकार में ज्ञापन नहीं दिया जाता है बल्कि कार्य और योजनाओं पर अमल कराने के प्रयास किए जाते हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2007 के चुनाव में  आरके शर्मा ने आंवला विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर धर्मपाल सिंह को हराकर भारी बहुमत से जीत हासिल की थी। शर्मा ने तत्कालीन बसपा सरकार के समय भी आंवला को जिला बनाने की पैरवी की थी लेकिन 2012 में बसपा ने उनका टिकट काट कर साजिद अली को यहां से चुनावी समर में उतारा था जिनको भाजपा के टिकट पर लड़ते हुए धर्मपाल सिंह ने हराया था। 2017 में आरके शर्मा बिल्सी से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत हासिल की।

फिलहाल हो रहे विरोध पर आरके शर्मा ने कहा, “आंवला मेरा घर है। मैं वहां का वोटर हूं।अपने क्षेत्र के विकास के बारे में सोचना कोई गलत बात नहीं है।” वहीं सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने आंवला को जिला बनाये जाने के पैरवी का स्वागत किया है।

बैठक में विनोद भारद्वाज, अशोक गुप्ता, संजय सक्सेना, परमेश्वरी दयाल, प्रमोद पाण्डेय, अतुल गुप्ता, राजपाल गंगवार, सुन्दर लाल, जसपाल यादव, रमित गुप्ता, अविनाश मौर्य, पुनीत गुप्ता आदि मौजूद रहे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago