Bareilly News

शुभेच्छु मिलन कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां

Bareillylive : भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री श्री राजेश अग्रवाल जी ने बुधवार (18 सितंबर 2024) को कालीबाड़ी स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित शुभेच्छु मिलन कार्यक्रम में हाल ही में बरेली से नामित हुए उ.प्र. एस.सी. एस. टी. आयोग सदस्य श्री उमेश कठेरिया एवं श्री संजय सिंह, उ.प्र. महिला आयोग सदस्य श्रीमती पुष्पा पाण्डेय का स्वागत कर बधाई दी साथ ही बरेली, प्रदेश और देश के माहौल पर चर्चा की। केंद्र सरकार की योजनाओं को सामने रखा। विश्व में भारत की बढ़ती ताकत, धमक और प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन के कामकाज की भी उन्होंने विस्तार से चर्चा की। पूर्व वित्तमंत्री ने योजनाओं की सफलताओं का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, उनके दूरदर्शी विजन और मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में जिस तरह देश विकास के साथ विरासत और संस्कृति को लेकर आगे बढ़ रहा है वह अतुलनीय है। चाहें महाभारत कालीन महाराज द्रुपद की राजधानी हो, राजकुमारी द्रौपदी की बचपन की नगरी या आज की महादेव के सात मंदिरों की नाथ नगरी। यहां हो रहा डेवलमेंट आपके सामने है। यहां के लिए संचालित योजनाओं के भी आप सब गवाह हैं। यहां का हवाई अड्डा हो या स्मार्ट सिटी के तहत हो रहा विकास। सबके पीछे केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की दूरदर्शी सोच ही है।

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद आदरणीय नरेंद्र मोदी ने जब कहा था कि चप्पल पहने वाला भी हवाई जहाज से सफर करेगा, तब लोगों को इस बात पर भरोसा नहीं हुआ था। लेकिन जिस तरह से देश का हर जिला मुख्यालय हवाई अड्डों से जोड़ा जा रहा है वह दिन दूर नहीं कि उनकी सोच शीघ्र साकार होगी। इसी क्रम में मुरादाबाद हवाई अड्डा भी संचालित होने की कड़ी में आ गया है। राजेश जी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही मोदी जी ने आम लोगों के आर्थिक विकास और सामाजिक उत्थान के लिए आयुष्मान भारत योजना, जन धन योजना, कौशल भारत मिशन, मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, डिजिटल इंडिया मिशन, मिशन स्वच्छ भारत, लखपति दीदी योजना, पीएम मुद्रा योजना, स्मार्ट सिटी पहल, ग्रामोदय से भारत उदय, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, नमामि गंगे योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी अनगिनत योजनाएं संचालित कीं। इसका परिणाम आज सबके सामने है। पिछले दिनों ही मोदी सरकार ने अपने घोषणा पत्र के अनुसार आयुष्मान भारत योजना का विस्तार किया और इसमें 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वृद्ध नागरिकों को पांच लाख तक का मुफ्त बीमा प्रदान की है। इससे 4.5 करोड़ परिवारों और 6 करोड़ वृद्ध नागरिकों को लाभ होगा।

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व से हो रहा देश का आर्थिक विकास और कूटनीति आज विश्व में पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। मोदी जी ने अपने तीसरे कार्यकाल में देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने के लिए नमो भारत विजन के तहत आधुनिक भारत के विकास का जो सपना देखा है वह साकार होगा। उस पर भी तेजी से काम चल रहा है। वंदे भारत ट्रेन और एयर एविएशन की योजनाएं देश के सुदूर के शहरों को आपस में जोड़ रही हैं। देश छोटे विमानों, राइफलों सहित युद्ध की अन्य सामग्री के निर्माण के साथ सेमी कंडक्टर निर्माण में अग्रणी हो गया है। यही वजह है कि विश्व के तमाम बड़े देश भी भारत के साथ दोस्ती के लिए अपना हाथ बढ़ा रहे हैं। राजेश जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीति और सभी देशों से भाईचारे की नीति ही है कि युक्रेन और रूस के बीच तिरंगा लेकर भारतीय विद्यार्थी युद्धग्रस्त शहरों से निकल पाए। वहां से निकलने के लिए पाकिस्तान के छात्रों ने भी भारतीय तिरंगे को अपने हाथों में उठाया और वहां से निकलने में कामयाबी हासिल की। लेकिन विश्व में बढ़ती हिंदुस्तान की ताकत और तरक्की कुछ अराजक तत्वों को देखी नहीं जा रही। ट्रेनों के आगे अवरोध डाल कर उन्हें गिराने की सुनियोजित साजिश रची जा रही है। धार्मिक उन्माद फैलाने और देश का भाईचारा खराब करने के लिए लगातार बयानबाजी हो रही है। ऐसे अराजकतत्व चाहें देश के किसी भी कोने में हो अथवा विदेशों से संचालित हो रहे हो उन्हें यह अब समझना होगा कि भारत पहले जैसा नहीं अब यदि कोई देश की आन-बान-शान के साथ खिलबाड़ करेगा, यहां रह राष्ट्रधर्म का नहीं करेगा, निश्चित उन राष्ट्र विरोधी ताकतों को जो चूहो की तरह इधर-उधर घूमकर उत्पात मचा रहे हैं उनको समूल नष्ट कर देंगे।

प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि इतना सब होने के बाद भी कुछ है जो बरेली में छूट रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का समृद्ध पुस्तकालय था। तमाम विषयों पर अनगिनत व हस्त लिखित पुस्तकें यहां उपलब्ध थीं। लेकिन सब लापता हैं। इसे फिर से संजोने और पुस्तकालय के निर्माण की जरूरत है। संस्कृति को बचाने के लिए गंभीर पहल आवश्यक है। संस्कृति, विरासत के साथ ही विकास की आधारशिला बेहतर राष्ट्र के लिए जरूरी है। देश में महिलाओं सुरक्षा भी एक बड़ा मुद्दा है। इसमें लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कड़े कानून हैं, लेकिन फिर भी महिलाओँ के प्रति अपराधों का बढ़ता जाना दर्शाता है कि कानून का पालन सही से नहीं किया जा रहा। कोलकता कांड इसका गवाह है। इसमें ममता सरकार ही गुनहगारों को बचाने में लगी हुई है। हालांकि इससे उलट तस्वीर उ.प्र. की है। यहां भाजपा सरकार इसे मामलों में त्वरित एक्शन ले रही है। इसी की बदौलत अपराधी या तो प्रदेश छोड़ चुके हैं या जेलों में बंद हैं।

देश को अराजक तत्वों से बचाने, भ्रष्टाचारमुक्त सरकार बनाने के लिए ही लोगों ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी को देश का नेतृत्व सौंपा है। यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के विजन से एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन में संचालित की गई योजनाएं इसकी गवाही दे रही हैं। प्रधानमंत्री जी को उनके जन्मदिन पर मैं अपनी ओर से साथ ही समस्त बरेली वासियों की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनायें प्रेषित करता हूं।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago