BareillyLive: दिल्ली में पिछले दिनों हुए साक्षी के दुर्दात हत्याकांड ने सारे देश को हिला कर रख दिया हालांकि ये पहला मामला नहीं हैं पर जिस निर्ममता से उसकी हत्या हुई कि उससे सब सकते में हैं, तमाम हिन्दू संगठन इसके लिए आबाज उठा रहे हैं बरेली में भारतीय जनता पार्टी के वार्ड 71 नई बस्ती पूर्वी मंडल के अध्यक्ष शारिक अब्बासी इस मामले में अपने साथियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट से मिले और उनको साहिल को कड़ी सजा दिलाने एवं पीड़िता के परिवार को मदद करने हेतु ज्ञापन दिया।
शारिक अब्बासी ने बताया कि इस तरीके की घटनाएं कई वर्षों से लगातार हो रही हैं जैसे 2020 में निकिता तोमर को तौसीफ नाम के लड़के ने बुरी तरह मारा था और इसी तरह श्रद्धा को आफताब नाम के लड़के ने 2022 में बुरी तरह से जान ली थी इसी तरीके से आज साक्षी के साथ हुआ अगर इस को फांसी की सजा नहीं हुई तो यह और बढ़ता जाएगा। इसलिए आपसे निवेदन करना चाहते हैं कि दिनांक 29 मार्च 2023 को दिल्ली में साहिल नाम के शातिर अपराधी द्वारा बहन साक्षी की जघन्य रूप से हत्या कर दी गई थी इस मुकदमा को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर अति शीघ्र उस शातिर अपराधी साहिल को फांसी की सजा दिलाई जाए एवं पीड़िता साक्षी के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाई जाए तथा पीड़ित परिवार के अति शीघ्र एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता भी दिलाई जाए साथ ही ऐसी गंभीर घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो सके। ज्ञापन देने वाले लोगों में राशिद, जीशान, तौसीफ, नदीम, राहुल, बिलाल, गुड्डू, शाहिद, यासीन, अलीम आदि उपस्थित रहे।