Bareilly News

बरेली में आज 10 मिनट तक होगा ब्लैक आउट, बजेगा सायरन और अंधेरे में डूब जाएगा इज्जतनगर क्षेत्र

बरेली। बरेली में इज्जतनग क्षेत्र स्थित आईवीआरआई कैंपस और सामने वाली रोड डेलापीर मोड़ से इज्जत नगर ओवरब्रिज तक 30 अप्रैल अर्थात आज 10 मिनट तक ब्लैक आउट रहेगा। इस दौरान इज्जतनगर का यह इलाका अंधेरे में डूबा रहेगा। यहां आपातकाल का सायरन बजेगा। नागरिक सुरक्षा कोर यानि सिविल डिफेन्स के उप नियंत्रक रिकेश कुमार मिश्रा के अनुसार दुश्मन राष्ट्र के हवाई हमलों से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान तथा आमजन को सुरक्षित रखने के लिए ब्लैक आउट किया जाता है। आज इसी का प्रदर्शन किया जाएगा। सिविल डिफेन्स की टीमें बीते दो दिनों से रिहर्सल कर रही हैं।

रात 11 बजे से 11ः10 बजे तक होगा ब्लैक आउट

इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के निर्देश में कहा गया है कि आईवीआरआई एवं उसके आसपास क्षेत्र में ब्लैक आउट का अभ्यास प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से सटे आईवीआरआई कैम्पस तथा सामने वाली रोड डेलापीर मोड़ से इज्जतनगर ओवर ब्रिज तक 30 अप्रैल को रात 11 बजे से 11ः10 बजे (10 मिनट) तक ब्लैक आउट होगा। उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट के समय स्ट्रीट लाइट और प्रतिबंधित क्षेत्र की लाइटें भी बंद कराई जाएंगी और लोगों से घरों के बाहर माचिस व लाइट का प्रयोग न करें। इससे पूर्व 10ः59 बजे सायरन बजेगा और इसी के साथ ही क्षेत्र में ब्लैक आउट कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस दौरान मोबाइल और फ्लैश लाइट का इस्तेमाल भी न किया जाए। प्रकाश प्रतिबन्ध (सड़क व घरों में) आईवीआरआई कैम्पस, आस-पास के क्षेत्र में, ब्लैक आउट के समय नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक अर्थात वार्डन्स चिन्हित स्थानों और गलियों में सायरन के साथ डियूटीरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट के दौरान एयर फोर्स द्वारा हवाई भ्रमण किया जाना भी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि ऑल क्लियर के उपरांत काल्पनिक हवाई हमले से बचाव का अभ्यास/प्रदर्शन भी आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान डेलापीर से आईवीआरआई, कुदेशिया क्रॉसिंग से आईवीआरआई, भोजीपुरा की ओर से आईवीआरआई और इज्जतनगर रेलवे स्टेशन की ओर से आईवीआरआई आने वाले सभी मार्ग, पुल और अण्डरपास समेत पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।

सिविल डिफेन्स के उप नियंत्रक रिकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 1971 के बाद यह पहली बार है जब ब्लैकआउट का अभ्यास किया जाएगा। बरेली को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलना बरेली सिविल डिफेन्स का सौभाग्य है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago