विशाल गुप्ता, BareillyLive. शनिवार की रात बरेली शहर के इज्जतनगर क्षेत्र में आईवीआरआई पर जैसे ही खतरे का सायरन बजा, इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया। सड़कों पर मौजूद लोग इधर-उधर जान बचाने के जहां थे वहीं सड़कों पर लेट गये।
फिर एक के बाद एक बम फटे, इलाके में विस्फोट की गूंज के साथ ही लोगों की बचाओ-बचाओ की आवाजें बुलन्द होती गयीं। 10 मिनट बाद फिर एक सायरन बजा, मानों दुश्मन के जहाजों को खदेड़ दिया गया। इलाके में रोशनी लौट आयी लेकिन इसी के साथ कहीं आग से जलती झोपड़ी तो कहीं सड़क पर आग के दृश्य दीखने लगे। सिविल डिफेन्स के मुस्तैद वार्डनों ने जलती झोपड़ी के बीच से एक बच्चे को बचाकर प्राथमिक उपचार दिया। तो किसी ने बम विस्फोटों से घायलों को क्रॉलिंग करके बचाया। उपचार केन्द्र तक पहुंचाया।
शनिवार की रात बरेली की जनता इस ब्लैकआउट अभ्यास प्रदर्शन की साक्षी बनी। 1971 के बाद लोगों ने पहली बार ब्लैकआउट को देखा और जाना। आयोजन बरेली सिविल डिफेन्स द्वारा किया गया था। आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर जिलाधिकारी बरेली मौजूद रहे।
इस ब्लैकआउट अभ्यास प्रदर्शन को देखकर मंत्री धर्मपाल सिंह ने वार्डनों और आयोजक अधिकारियों की मुक्तकण्ठ से प्रशंसा की। साथ ही अगले प्रदर्शन में हवाई हमले की वास्तविक अनुभूति कराने के लिए ब्लैकआउट के दौरान हवाई जहाज भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी शिवकान्त द्विवेदी ने उपनियंत्रक राकेश मिश्रा को सार्वजनिक रूप बधाई दी। कहा कि यह आयोजन प्रदेश में मिसाल है।
आयोजन में सिविल डिफेन्स के तीनों प्रभागों सिविल लाइन, अलखनाथ और बारादरी प्रभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। सिविल डिफेन्स के डिविजनल वार्डन दिनेश यादव की अगुवाई में नैनीताल रोड से ट्रैफिक कण्ट्रोल किया गया। इसी तरह बारादरी टीम ने डिविजनल वार्डन रंजीत वशिष्ठ की कमान में डेलापीर की ओर से आने वाला ट्रैफिक रोका। अलखनाथ प्रभाग के स्टाफ आफिसर डॉ दिनेश विश्वास और डॉ. गौरी शंकर ने प्राथमिक चिकित्सा का अभ्यास प्रदर्शन किया। वहीं तीनों प्रभागों के वार्डनों ने विभिन्न एक्टीविटी को अंजाम दिया।
ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आयोजन में चीफ वार्डन राजीव शर्मा की विशेष भूमिका रही। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह प्रोग्राम बरेली को मिलना बरेली का सौभाग्य है। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग और वार्डनों के परिश्रम की सराहना के लिए कैबिनेट मंत्री और जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।
एडीसी प्रमोद डागर, डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, दिनेश यादव, रंजीव वशिष्ठ, अमित पंत समेत अनेक पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। मीडिया कोआर्डिनेशन का जिम्मा विशाल गुप्ता ने संभाला। संचालन उपनियंत्रक राकेश मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर मो. उस्मान नियाज, फीरोज हैदर, जफर इकबाल, गीता शर्मा, अनिल शर्मा, अज अग्रवाल, आलोक शंखधर, असद जैदी, अमित कंचन, अर्चना राजपूत, हरीश भल्ला, पवन कालरा, जहीर अहमद समेत बड़ी संख्या में वार्डनों और पदाधिकारियों का सक्रिय सहयोग रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, आंवला पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना समेत अनेक भाजपा नेता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…