BareillyLive : समाजसेवी सुधा सक्सेना ने वन व पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार एवं भाजपा नेता अनिल सक्सेना जी के सहयोग से विधवा महिलाओं को 80 कंबल बांटे। इस कड़ाके की बढ़ती ठंड में आज मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय कृष्णा नगर वार्ड 18 में कंबलो और वस्त्रों का वितरण किया गया, ठंड में कंबल और कपडे लेकर लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर थी। जरूरतमंदों ने कंबल पाकर राहत की सांस ली। विधायक व वन पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार एवं उनके बड़े भाई वरिष्ठ नेता अनिल कुमार सक्सेना एडवोकेट के सौजन्य से इन कंबलो का वितरण किया गया। समाजसेवी सुधा सक्सेना ने बताया कि सिद्धार्थ नगर- कृष्णा नगर में जो भी महिलाएं विधवा और जरूरत मंद है उनको राहत देने की कोशिश की गयी उसी कोशिश को हमारे माननीय मंत्री डॉ अरुण कुमार एवं अनिल कुमार सक्सेना जी ने कामयाब कर दिया। उन सभी महिलाओं को बहुत जरूरत थी इस कड़ाके की ठंड में कंबल से उनको काफी राहत मिलेगी जरूरतमंदों की मदद हमेशा करनी चाहिए मीडिया के माध्यम से हमारा यही उद्देश्य रहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस तरह के प्रोग्राम करें जरूरतमंदों को भोजन की कपड़ों की जो भी हो सके मदद करनी चाहिए सरकारी सुविधाएं आसपास के क्षेत्र मैं नहीं पहुंच पाती हैं वहां भी हमारी संस्था के माध्यम से हम लोगों को सुविधाएं पहुंचाने का कार्य करते हैं लोगों को जागरूक करते हैं और ज्यादा से ज्यादा सरकारी सुविधाओं का लाभ भी दिलवाते है। विधायक डॉक्टर अरुण कुमार जी हर संभव प्रयास करते हैं और आगे बढ़ कर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करते हैं इसी तरह उनके बड़े भाई अनिल सक्सेना एडवोकेट भी जहां पूरी बरेली शहर में ठंड में लोग अपने घर में बैठे हैं लेकिन वह इस अवस्था में भी पूरे बरेली में जा जाकर लोगों को कंबल बांटने का कार्य कर रहे हैं जिससे लोगों को ठंड से राहत मिले इसी तरह सभी को आगे बढ़कर लोगों की मदद करनी चाहिए हमारी संस्था इस तरह के कार्य करती चली आ रही है। हमने कैंप लगाकर भी बहुत कार्य किए हैं। कार्यक्रम में सहयोगी पंडित राजेश उपाध्याय, हिमांशु सक्सेना, अंजू भारद्वाज, प्रांशु सक्सेना, वैष्णवी भारद्वाज, अंशु सक्सेना, सुलेखा सक्सेना, सीमा शर्मा, पूनम उपाध्याय, शेफाली सचदेव, माया देवी, अनय सक्सेना, नीतू सभी का सहयोग भरपूर मिला। अंत में अध्यक्ष सुधा सक्सेना ने मदद करने के लिए मंत्री अरुण कुमार जी एवं अनिल भाई साहब का आभार व्यक्त किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…