BareillyLive : स्मृति समारोह कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन आज श्री सिद्धिविनायक मंदिर गणपति धाम महेशपुर पर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ राघवेंद्र शर्मा विधायक बिथरी चैनपुर ने कहा कि पंडित रामाशंकर शर्मा स्वतंत्रता सेनानी को नमन है उनके योगदान से देश आजाद हुआ और उनका परिवार जरूरतमंदो की सेवा में लगा हुआ है उनकी पुण्य तिथि पर कंबल वितरण कर मुझे भी गर्व की अनुभूति हो रही है।

विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अनिल शर्मा पूर्व प्रदेश सदस्य कार्य समिति भाजपा ने कहा ऐसे महान परिवार का वंदन है जो सनातन परंपरा का निर्वाह करते हुए श्री गणेश जी का मंदिर बनवा रहे हैं। कार्यक्रम में नीरज शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिदू महासंघ, सचिन शर्मा, बी के शर्मा, ज्ञानेंद्र शर्मा पू खण्ड विकास अधिकारी, महेश पंडित, दीपक पाठक जिला प्रमुख शिवसेना, अनिल मिश्र प्रदेश सचिव शिव सेना, संजीव पांडे चेयरमैन कैलाश अस्पताल, आर. एस. मिश्रा, सपना अग्रवाल, अंजू शर्मा, मीना शर्मा, लता मिश्रा, मुकुल मिश्रा, अतुल पाठक, देवांग अग्रवाल, संजीव मिश्रा, राहुल दीक्षित प्रधान, मयंक मिश्रा, डा संजय शर्मा, विजय शर्मा, सन्तोष शर्मा आदि उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में महिला बुजर्गो को कम्बल वितरित किए गए। सभी को खिचड़ी भोज भी कराया गया। 22 जनवरी को हर घर सजाए इस पर चर्चा हुई और जय श्री राम के उदघोष के साथ समापन हुआ। सभी का आभार व संचालन अजय राज शर्मा ने किया।

error: Content is protected !!