ऐसे में भीषण सर्दी को देखते हुए हाल में पालिकाध्यक्ष चुने गये संजीव सक्सेना ने नगर के जरुरतमंदों को 5000 कम्बल बांटने का लक्ष्य तय किया। इसके लिए उन्होंने सभी 25 पालिका सदस्यों को 100-100 कूपन देकर पात्रों का चयन करने को कहा गया। इस कम्बल वितरण का शुभारम्भ आज मकर संक्रान्ति के पर्व पर किया गया। आज 1500 लोगों को कम्बल वितरण हुआ। कार्यक्रम नगर पालिका परिषद परिसर में ही किया गया था। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना और भाजपा सभासद रामवीर प्रजापति, रजतराज प्रेमी, रेखा रानी, सचिन गुप्ता भी मौजूद रहे।
संजीव सक्सेना ने बताया कि हाड़कंपाती सर्दी में गरीब व असहाय लोगों के लिए पालिका ने 5 हजार कंबल बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया है। आज करीब 1500 कम्बल वितरित किये गये। बताया कि हमने अच्छे ब्राण्डेड कम्बल गरीबों में बांटे हैं। अगले चरण में भी यही बांटेंगे।
पूर्व पालिका चेयरमैन सैयद आबिद अली ने इस कम्बल वितरण को जनता के धन का दुरुपयोग बताया है। उन्होंने कहा कि नगर में करीब 9 हजार 5 सौ परिवार हैं, जिसमें से करीब 15 प्रतिशत ही कम्बल पाने के हकदार हैं। हमने पिछले साल 2 हजार कम्बल बांटने के लिए मंगवाए थे। हमने समूचे नगर में पूरी ईमानदारी के साथ पात्र व्यक्तियों को कम्बल बांटे फिर भी 200 कम्बल बच गए थे। ऐसे में 5 हजार कम्बल बांटना जनता की गाढ़ी कमाई को दुरूपयोग है।
अपात्रों को कम्बल बांटने के आरोप पर पालिकाध्यक्ष से जब जवाब मांगा तो उन्होंने साफ कहा कि यह ओछी राजनीति है। भीषण सर्दी के चलते हमने सभासदों के माध्यम से कूपन वितरित कर जरुरतमंदों का चयन कराया था। ऐसे में संभव है कुछ घरों में एक से अधिक कम्बल पहुंच गये हों। कहा कि अगले चरण में 2500 कम्बल उनके निर्देशन में गरीब और पात्रों को ही बांटे जाएंगे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…