बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राजस्थान और मध्य प्रदेश से आये लोगों ने भी बड़े उत्साह से रक्दान किया। इस अवसर पर अमर शहीद भगत सिंह के भान्जे प्रो. जगमोहन सिंह एवं महापौर डा. आई.एस तोमर ने रक्तदाताओं को आशीर्वाद दिया।
रक्तदान करने वालों में सेवा क्लब के महासचिव सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने 66वीं बार रक्तदान किया। इसके अलावा अजय राज शर्मा, पाली राजस्थान से आये भवानी सिंह, कोटपुतली से नरेन्द्र वारहट, जगदीश, जोधपुर से आये विकास पाठक, भीलवाड़ा से कैलाश चंद्र मेहर, ब्रजेश, सरला कंवर, मंदसौर से आये अनुराग विक्रम ने रक्तदान किया।