bareilly-news-blood-donation-camp-in-ganga-charan-hospital-1310201602बरेली। सैनिकों के सम्मान में विजन रुहेलखण्ड और लायन्स क्लब बरेली एकता के सदस्यों ने गंगाचरण अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में युवाओं एवं महिलाओं में बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। कैम्प में रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया। शिविर आयोजक डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने बताया कि इस कैम्प में एकत्रित रक्त को भारतीय सेना में काम करने वाले सैनिकों और उनके परिवारों को जरूरत पड़ने पर बिना रक्त दिये उपलब्ध कराया जाएगा।

bareilly-news-blood-donation-camp-in-ganga-charan-hospital-1310201601उन्होंने बताया कि इस कैम्प का संदेश था कि जब सेना के वीर जवान सीमा पर रक्त बहाते हैं, उनकी तरह सामान्य नागरिक भी अपना रक्त उनकी मदद के लिए दे सकते हैं।

कैम्प में डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, राकेश अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, परितोष सिंह, मन्जू अग्रवाल, शशांक, दुर्गेश सिंह, विवेक पटेल और मनजीत सिंह समेत 25 लोगों ने रक्तदान किया। डॉ. प्रमेन्द्र ने बताया कि इस 25 यूनिट ब्लड से 100 मरीजों की जान बचायी जा सकती है। आयोजन में डॉ. आर.के. टण्डन और ब्लड बैंक के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-

error: Content is protected !!