GGIC में लगा NCERT की किताबों का मेला, उमड़ी शिक्षक और छात्रों की भीड़

आँवला (बरेली)। सरकारी पुस्तकों की कमी और अनुपलब्धता झेल रहे नगर के बच्चों के लिए यहां जीजीआईसी में एनसीईआरटी की पुस्तकों का मेला लगाया गया। शनिवार को लगा यह मेला अच्छा प्रयास तो रहा लेकिन यहां उपलब्ध पुस्तकें छात्र संख्या के मुकाबले ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुई। हालांकि कई स्कूलों के शिक्षक और प्रधानाचार्य स्वयं अपने विद्यार्थियों को लेकर पहुंचे और किताबें दिलवायीं।

मेले में चाचा नेहरू इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य उमाशंकर शर्मा, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य सुमन निगम, श्रीसुभाष इण्टर कालेज के शिक्षक रवि सिंह अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लेकर पहुंचे। इन सभी ने अपने विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध करायीं। सभी ने एक ही स्थान पर बच्चों को उचित दर पर किताबें उपलब्ध कराने का स्वागत किया। इनका कहना था कि सरकार द्वारा सभी विद्यालयों में एनसीआरटी की एक समान पुस्तकें लागू करवाना सराहनीय कदम है।

उमड़ पड़ी छात्र-छात्राओं की भीड

जैसे जैसे दिन चढ़ा स्टाल पर छात्र-छात्राओं की भीड उमड़ पड़ी। हालात ये हो गये कि अधिकांश विद्यार्थी बिना पुस्तकें खरीदे ही लौट गये। इन लोगों ने पुस्तक विक्रेता के पास पूरा कोर्स न होने की शिकायत की। राफिया, अमित शानू, अजय, रहमत, निखिल आदि का छात्र-छा़त्राओं कहना है कि स्टाल पर पूरी किताबेंं नहीं है। प्रत्येक कक्षा की 1-2 किताबें ही मिल पा रही हैं। कक्षा 9 व 10 की आधे से ज्यादा किताबें यहां उपलब्ध नहीं है।

बड़ी आस से आए थे निराशा हाथ लगी

इण्टरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने बताया कि भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान की किताबे नहीं हैं। प्रत्येक कक्षा की जो किताबों के सेट तो बच्चों को दिये जा रहे हैं। यदि किसी को एक विषय की एक किताब चाहिए तो वह नहीं मिल रही है। अध्यापक रवि सिंह का कहना है बड़ी आस के साथ बच्चे यहां आए थे परन्तु निराशा हाथ लगी है। जो किताबें चाहिए वह उपलब्ध ही नहीं हैं।

वही प्रधानाचार्य उमाशंकर शर्मा का कहना है कि प्रदेश मे जितने प्रकाशन चल रहे हैं उन सभी की किताबें यहां होनी चाहिए परन्तु यहां पर मात्र एक ही प्रकाशन की किताबेंं उपलब्ध हैं। जिससे छात्र-छात्राआें को परेशानी हो रही है। वहीं किताबें न मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रर्दशन किया।

वहीं जीजीआईसी के प्रधानाचार्य सुमन निगम का कहना है कि विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में ऐसे कई स्टॉल और मेले लगाने होंगे तब कहीं जाकर किताबों की पूर्ति हो सकेगी। यहां पर विभिन्न विधालयों के अध्यापक पं. जनार्दन शर्मा, सौरभ शर्मा, राकेश कुमार राधिका, उर्मिला, मृदुला, इन्द्रेश कुमार, नीलम राठौर, आदि मौजूद रहीं।

bareillylive

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

13 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

14 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

15 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

16 hours ago