Bareilly News

एटीएलएस वर्कशाप में ट्रामा इवोल्युएशन एंड मैनेजमेंट की बुक का लोकार्पण

Bareillylive : अमेरिकी ट्रामा विशेषज्ञों के साथ भारतीय चिकित्सकों ने एसआरएमएस मेडिकल कालेज में आयोजित एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट (ATLS) की ट्रेनिंग दी। इस दौरान विशेषज्ञों ने मेडिकल और नर्सिंग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित वर्कशाप में विषय की जानकारी देने के साथ व्याख्यान भी दिया। अंतिम दिन सभी प्रतिभागी परीक्षा में शामिल हुए और सभी को कोर्स का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में इमरजेंसी मेडिसन एंड ट्रामा विभाग की ओर से एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट (ATLS) का दूसरा कोर्स आयोजित हुआ।

अमेरिकन कालेज आफ सर्जन की ओर से संचालित एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट (ATLS) कार्यक्रम के ढाई दिन के इस कोर्स के लिए पहली बार रटगर्स यूनिवर्सिटी के डा.मयूर नारायण, डा.डैन विटली, डा.जोसफ हन्ना, डा.ओलिविया ग्रेसन, डा.दिव्या केवलरमानी बरेली पहुंचे। इनके साथ ही एसजीपीजीआई लखनऊ के डा.संदीप साहू, एम्स गोहाटी के मिलिंद चौहान, मिलिटरी हास्पिटल बरेली की ब्रिगेडियर डा.किरन और कोर्स के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी और एटीएलएस के कोआर्डिनेटर एसआरएमएस मेडिकल कालेज के डा.हर्षित अग्रवाल ने कोर्स में शामिल विद्यार्थियों को ट्रामा के संबंध में जानकारी दी। डा.हर्षित ने बताया कि एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट (ATLS) कोर्स भारत में पिछले 15 वर्ष से संचालित हैं। जबकि दूसरे मुल्कों में पिछले 50 वर्ष से चल रहा है। अमेरिकन कालेज आफ सर्जन की ओर से संचालित एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट (ATLS) के कोर्स में अस्पतालों में ट्रामा के मरीजों के उपचार की ट्रेनिंग दी जाती है।

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में इसके दूसरे कोर्स का आयोजन किया गया। इसमें हल्द्वानी मेडिकल कालेज और एसआरएमएस मेडिकल कालेज के एमबीबीएस और नर्सिंग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कोर्स के दौरान वर्कशाप में हादसों में घायलों के उपचार की ट्रेनिंग के साथ ही ट्रामा की हर परिस्थिति में मरीज के उपचार की जानकारी दी गई। वर्कशाप को दौरान ट्रामा के लिए एक अन्य कोर्स ट्रामा इवोल्युएशन एंड मैनेजमेंट भी लांच किया गया। रटगर्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और अमेरिकन कालेज आफ सर्जन के बोर्ड मेंबर डा. मयूर नरायण ने ट्रामा अपडेट दिए। डा.डैन विटली ने ट्रामा के मरीज के इंडोवैस्कुलर मैनेजमेंट, डा.दिव्या केवलरमानी ने एक्यूट केयर सर्जरी में एआई के इस्तेमाल और भविष्य, डा.ओलिविया ग्रेसन ने ट्रामा इवोल्युएशन एंड मैनेजमेंट की बुक के चतुर्थ संस्करण की जानकारी दी। सभी ने इसकी बुक के चतुर्थ संस्करण का लोकार्पण किया। इस मौके पर मेडिकल कालेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति, प्रिंसिपल एयरमार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) डा.आरपी सिंह भी मौजूद रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 day ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 day ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 day ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

2 days ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

2 days ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 days ago