हर्षोल्लास के साथ मनाई गई अम्बेडकर  जयंती,  शोभायात्रा निकाली, हुईं गोष्ठियां

 बरेली। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 127 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। शनिवार को अम्बेडकर तिरंगा यात्रा निकाली गयी। तो जगह-जगह गोष्ठियां हुईं। भाजपा, कांग्रेस, सपा-बसपा जैसी राजनीतिक पार्टियों समेत अनेक संगठनों, कालेजों और जिला प्रशासन की ओर से भी विभिन्न आयोजन कर अम्बेडकर को याद किया गया। उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिये गये। इस तरह जयंती पर पूरा शहर अम्बेडकरमय नजर आया।

अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने किया। वहां बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। दोपहर में विभिन्न स्थानों से निकाली गई शोभायात्र वहां पहुंची। समिति की अगुवाई में इन्हें आगे बढ़ाया गया, जो घंटाघर, आलमगिरी गंज होते हुए वापस पार्क पर आकर समाप्त हुई। यहां विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

मुख्य अतिथि आईजी डीके ठाकुर, डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी जोगेन्द्र कुमार सिंह शामिल हुए। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष डीपी सिंह, आकाश पुष्कर, बीओबी के क्षेत्रीय प्रबंधक घनश्याम सिंह, रुहेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक महेश कुमार, ई. चन्द्रमा राम, सुनीता चंद्र, बीडी सागर, बच्चू लाल, राजेश सागर, श्रीपाल सरोज, सीपी सिंह, राजेंद्र कुमार, सुशील सागर, सुनील सागर, संतोष सागर, डॉ. प्रेमपाल, आरके सिंह आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा एससी-एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन, वाल्मीकि सेवा समिति, ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनार्टी फ्रंट, गौरव सेनानी एकीकरण कल्याण समिति, मोदी फॉर पीएम संस्था, जाटव महासभा, बाबा गाडगे सेवा संघ, उपजा प्रेस क्लब, गरीब शक्ति दल, राष्ट्रीय लोकदल, इंकलाबी मजदूर केंद्र, वाल्मीकि साधू समाज, अखिल भारतीय कोली-कोरी समाज, आंबेडकर पार्क विकास समिति, संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव आयोजन समिति ने बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

बाबा साहब के चित्र पर किया माल्यार्पण

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम ने, विकास भवन सभागार में सीडीओ सत्येंद्र कुमार ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। चतुर्थ श्रेणी संघ ने भी विकास भवन में आंबेडकर जयंती मनाई। इस मौके पर महासंघ अध्यक्ष उमेश चंद्र त्रिपाठी, प्रेमशंकर, अशोक वाल्मीकि, मुकेश वाल्मीकि, बाबू सिंह, दिलीप, रमेश आदि मौजूद रहे।

कॉलेजों में याद किए गए डॉ.आंबेडकर

रुहेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस में अम्बेडकर जंयती मनाई गई। प्रोफेसरों ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। बरेली कॉलेज में भी शिक्षकों ने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व गोष्ठी हुई। रुविवि में एबीवीपी ने भी गोष्ठी की। इसमें गौरव यादव आदि मौजूद रहे।

बाबा साहब के आदर्शो पर डाला प्रकाश

भारतीय बौद्ध धम्म दर्शन सार सोसायटी एवं अनुसंधान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कृत किया गया। यहां केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार व आंवला सांसद धमेंद्र कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे। वाल्मीकि समाज विकास परिषद ने चंदन नगर स्थित बस्ती में विचार गोष्ठी आयोजित की। सामाजिक समरसता मंच ने विचार गोष्ठी आयोजित की। इसमें आएसएस के विभाग कारवाह सुरेश ने विचार व्यक्त किए।

संविधान निर्माता को किया याद

बसपा ने तुलसीनगर स्थित मंडलीय कार्यालय में चारों जिलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विचार गोष्ठी रखी। वहीं, भाजपा के महानगर स्थित कार्यालय में केंद्रीय मंत्री, विधायकों व वरिष्ठ नेताओं ने डॉ. आंबेडकर पर अपने विचार रखे। समाजवादी पार्टी ने भी बाबा साहब को याद कर उनके आदर्शो को याद किया।जागरण संवाददाता, बरेली: बसपा ने तुलसीनगर स्थित मंडलीय कार्यालय में चारों जिलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विचार गोष्ठी रखी। वहीं, भाजपा के महानगर स्थित कार्यालय में केंद्रीय मंत्री, विधायकों व वरिष्ठ नेताओं ने डॉ. आंबेडकर पर अपने विचार रखे। समाजवादी पार्टी ने भी बाबा साहब को याद कर उनके आदर्शो को याद किया।

भाजपा ने शोभायात्रा निकाली

भाजपा के महानगर कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, मुख्य अतिथि रामगोपाल मिश्र, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, विधायक अरुण सक्सेना, जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, शिव प्रताप, गुलशन आनंद, पूर्व महापौर सुभाष पटेल आदि मौजूद थे। युवा मोर्चा ने बिहारीपुर से पटेल चौक, आंबेडकर पार्क कोतवाली तक शोभायात्रा भी निकाली।

बसपा ने आयोजित की विचार गोष्ठी

बसपा की ओर से आयोजित गोष्ठी में मुख्य जोन इंचार्ज मुरादाबाद-बरेली आजाद सिंह ने संबोधित किया। मुख्य जोन इंचार्ज संजीव सागर, मुख्य जोन इंचार्ज श्याममूर्ति सिंह, जयपाल सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश सागर, मुख्य जोन इंचार्ज महेश चौधरी आदि ने भी विचार रखे। जिला महासचिव राजेंद्र सागर, नंदगोपाल गौतम, रामकुमार मौर्या, अयोध्या प्रसाद गंगवार, उदयवीर सिंह, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, सिनोद शाक्य, महापौर प्रत्याशी रहे यूसुफ खान आदि मौजूद थे।

डॉ. अम्बेडकर के बताए रास्ते पर चलने को कहा

समाजवादी पार्टी की ओर से जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। सुरेंद्र सिंह सोनकर, वेदप्रकाश बाल्मीकि ने डॉ. आंबेडकर द्वारा समाज के लिए किए कार्य बताए। फरीदपुर के पूर्व विधायक डॉ. सियाराम सागर, सुल्तान बेग, आबिद खां, छोटेलाल गंगवार, कदीर अहमद, शिवचरन कश्यप आदि प्रमुख थे।

सुरक्षा में प्रतिमा

देश में चल रहे मौजूदा हालात के मद्देनजर महापुरुषों की मूर्तियों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बरेली कॉलेज में डॉं भीमराव अम्बेडकर, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी व डॉ. राम मनोहर लोहिया की मूर्तियों को जाल लगाकर घेर दिया गया है। साथ ही ताला भी लगा दिया गया है।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago