बिथरी विधायक पप्पू भरतौल, ब्राह्मण महासभाआँवला (बरेली)। बिथरी विधायक पप्पू भरतौल पर दर्ज हुए मुकदमों के विरोध में ब्राह्मण महासभा खड़ी हो गयी है। ब्राह्मण महासभा मुकदमे वासिस लने की अपील करते हुए आंदोलन करने की बात कह रही है। इस आशय का एक ज्ञापन अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने एडवोकेट आशीष शर्मा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी विशुराजा को सौंपा।

राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है कि बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने मोहर्रम के जुलुस को नए मार्ग से निकालने पर प्रशासन का विरोध किया था। इस पर पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमे दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी हेतु उनके आवास पर जिस प्रकार दबिश दी गई उसकी हम निन्दा करते है। कहा है कि पप्पू भरतौल जनप्रतिनिधि व निर्वाचित विधायक हैं। पुलिस द्वारा एक जनप्रतिनिधि के खिलाफ इस प्रकार एक अपराधी की तरह की कार्यवाही घोर निंदनीय है।

एसएसपी और एसपी सिटी का तत्काल हो तबादला

ब्राह्मण महासभा की मांग है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधिक्षक को तत्काल बरेली से स्थानांतरित किया जाये। साथ ही विधायक पप्पू भरतौल पर दर्ज मामलों को तत्काल वापस लिया जाये। ज्ञापन में इस प्रकारण में कार्यवाही न होने पर संगठन द्वारा आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी है। इस अवसर पर भाजपा नेता माधव पाराशरी, गिरीश तिवारी आदि समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!