Bareilly News

बरेली पहुंचा ब्रहमाकुमारीज का ‘मेरा भारत स्वर्णिम भारत’ अभियान, अध्यात्म को जीवन में उतारने का संदेश

बरेली/आंवला। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ‘‘मेरा भारत स्वर्णिम भारत‘‘ बस यात्रा बरेली बुधवार को बरेली पहुंची। जिले के बरेली महानगर एवं आंवला तहसील में बस यात्रा ने कार्यक्रम आयोजित कर सुन्दर विचार से ही सुन्दर भारत के निर्माण पर जोर दिया।

बरेली शहर में मुख्य आयोजन आईएमए सभागार में हुआ। यहां बरेली के मण्डलायुक्त रणवीर प्रसाद ने बच्चों और युवाओं को जीवन में तनाव मुक्त रहने पर जोर दिया। आईएमए अध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह ने ब्रह्माकुमारीज़ के इस अभियान को प्रासंगिक बताते हुए जीवन में आध्यात्मिक मूल्यों को अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक मूल्यों से ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, डीआईजी बरेली रनेज राजेश कुमार पाण्डेय और कमाण्डिंग ऑफिसर विकास वैद ने भी विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व बरेली जोन की राजयोग केन्द्रों की निदेशक पार्वती ने राजयोग ध्यान किया और कराया। उन्होंने जीवन में ध्यान के नियमित अभ्यास की आवश्यकता पर बल दिया।

इससे पूर्व मेरा भारत स्वर्णिम भारत अभियान की प्रभारी पूजा ने बताया कि यह अभियान 650 दिन पूरे कर चुका है। इस दौरान अभियान ने भारत के विभिन्न राज्यों में 70हजार किलोमीटर की दूरी तय की है। इससे पूर्व यह बस प्रदर्शनी यात्रा आंवला, इफको, बरेली पुलिस लाइन, जाट रेजीमेण्ट सेण्टर, डेन्टल कॉलेज आदि में भी गयी। वहां भी लोगों से संवाद किया।

आंवला में पालिकाध्यक्ष ने किया स्वागत

आंवला। प्रतिनिधि के अनुसार ब्रहमाकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की यह ‘‘मेरा भारत स्वर्णिम भारत’’ अभियान बस सुबह सात बजे आंवला पहुंच गयी। इसे देखने ब्रहमाकुमारीज के सदस्यों के साथ ही नगर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना भी अपनी टीम के साथ पुरैना बस स्टैंड पहुंचे। यहां इन्होंने बसयात्रा का स्वागत किया।

यहां पर स्थानीय केन्द्र की प्रभारी नेहा ने बताया कि हमारा उद्देश्य युवाओं को व्यसनमुक्त एवं तनावमुक्त जीवन जीना सिखाना है। इस दौरान उप्र उघोग व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने भी यात्रा का स्वागत किया। यहां पर गिरिराज नंदन गुप्ता, गुडडू सिंह फौजी, पीडी जोशी, अमित शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, घनश्याम वर्मा, ओमपाल, आदि ने स्वागत किया।

????????????????????????????????????

इफको कर्मियों को दिये कार्य करने के टिप्स

यहां से यह ‘‘मेरा भारत स्वर्णिम भारत‘‘ अभियान यात्रा इफको आंवला इकाई पंहुचा। यहां बताया कि अभियान में शामिल यह 15 सदस्यीय दल आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, ओडिसा, बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश भ्रमणपर है।

बस में स्थापित चित्रों की प्रदर्शनी इफको संयत्र के फायर एण्ड सेफ्टी विभाग पर लगाई गयी। यहां इफको कर्मियों को सकारात्मकता के साथ कैसे कार्यस्थल पर कार्य करें इसके लिए टिप्स दिये गये। इफको पॉलपोथन नगर के कम्युनिटी सेन्टर पर आयोजित कायक्रम में वक्ताओं ने सहज राजयोग अपनाकर कैसे बेहतर जीवन जियें इस पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर भाई महावीर, बहन किरन, नीता एवं नेहा ने अध्यामिक और तनावमुक्त जीवन शैली के तरीके बताये। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति इफको आंवला इकाई के वरिष्ठ महाप्रबंधक आई.सी झा मौजूद रहे। इसके अलावा हरीश रावत, एन पी राव और ए.के शुक्ला, ए.एस.चौहान, जी.एस बिष्ट समेतबड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। संचालन आर.पी.सिंह ने किया।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago