Bareilly News

ब्राह्मण महासभा : मेधावी बच्चों और समाज के रचनात्मक लोगों का सम्मान

बरेली। ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा के बार सभागार में आयोजित समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं व समाज के रचनात्मक लोगों का सम्मान किया गया। इनमें 151 ब्राह्मण बच्चे शामिल हैं जिन्हें 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त हुए थे। इन सभी को प्रशस्तिपत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के प्रदेश संरक्षक महंत ख़ाकी दास महाराज ने की। मुख्य अतिथि सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित नानक चन्द्र शर्मा रहे। मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा एवं आयोजक महिला प्रदेश अध्यक्ष साधना मिश्रा रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ जिसके उपरांत कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ योगेश कुमार शर्मा ने प्रस्तुत की। प्रदेश उपाध्यक्ष एसएस त्रिपाठी ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात वत्सल्या शर्मा ने संगीतमय प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर समाज से जुड़े और विभिन्न क्षेत्रों में संलग्न लोगों का भी सम्मान किया गया। सम्मानित बंधुओं में अधिवक्ताओं में बार अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, राधकमल सारस्वत, अनिल द्विवेदी, केसी पाराशरी आदि तथा शिक्षकों में डॉ एनएल शर्मा (पूर्व प्राचार्य, बरेली कॉलेज), डॉ आरके शर्मा (निदेशक एसआर इंटरनेशनल स्कूल), शशि देवी शर्मा (प्राचार्य, डाइट फरीदपुर), बृज मोहन शर्मा (प्राचार्य जय नारायण स्कूल) एवं प्रदीप रावत (संगीतज्ञ) शामिल हैं।

प्रदेश महामंत्री डॉ योगेश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि निर्माण और विनाश शिक्षक की गोद ने ही पलता है,। हमारे पास ब्रह्मज्ञान से सुसज्जित ऐसे शिक्षक हैं जो राष्ट्रवाद का अलख जगाएंगे।

स्वागत अध्यक्ष साधना मिश्रा ने कहा कि हम लोग हर वर्ष इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिसमें अगली बार यह संख्या 500 के पार होगी। इस बार हम लोग 5 बार के अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित कर रहे हैं, साथ ही 5 शिक्षकों व पांच महिलाएं (नीलिमा रावत, डॉ सुरभि शर्मा, नीलिमा पाठक, डॉ हितु मिश्रा, खुशी मिश्रा) को भी सम्मानित किया जा रहा है इसी तरह समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को हम लोग हर वर्ष सम्मानित करेंगे।

कार्यक्रम में पधारे प्रमुख लोगों में राष्ट्रीय महामंत्री साधु राम शर्मा. प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी, प्रदेश संरक्षक महंत खाकी दास जी महाराज, प्रदेश युवा अध्यक्ष सुधांशु पाठक, बृजेश शर्मा, पुनीत त्रिपाठी, काजल शर्मा, शशि शर्मा, अनुराग मिश्रा, चंद्रप्रकाश, इंद्र प्रकाश अग्निहोत्री शामिल थे। उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री एवं विभिन्न राज्यों के पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

8 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

8 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

8 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

9 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago