Bareillylive : बुधवार को लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय पर संपन्न हुई पार्टी की बैठक में उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली “न्याय यात्रा” को लेकर, कांग्रेस हाई कमान नेताओं ने प्रदेश पदाधिकारीयों के साथ बैठकर न्याय यात्रा की कामयाबी को लेकर मंथन किया।बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा को हर संभव रूप से सफल बनाने को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस (पश्चिम) के अध्यक्ष पारस शुक्ला ने सभी नेताओं को स्पष्ट किया कि यूपी का नौजवान अपने प्रिय नेता के लिए हर कुर्बानी को तैयार है इसलिए इस न्याय यात्रा को भव्य बनाया जाएगा जिसमें युवा कांग्रेस की बड़ी साझेदारी होगी। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अजय माकन, यात्रा प्रभारी पी एल पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, विधायक अनुराधा मिश्रा उर्फ मोना, सुप्रिया त्रिनेत्र आदि नेताओं ने पारस शुक्ला को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और बुके भेंट कर उत्साह वर्धन किया।
बैठक के उपरांत युवा कांग्रेस पश्चिम के अध्यक्ष पारस शुक्ला, महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला, पूर्व पार्षद महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश वाल्मीकि, अनिल देव शर्मा, महासचिव सर्वत हुसैन हाशमी, महासचिव फिरोज खान, महासचिव सुरेंद्र सोनकर, महासचिव हाजी सुलतान आदि ने राहुल गांधी जी की यात्रा को सफल बनाने की सभी उपस्थित लोगों से अपील की।