Bareilly News

अक्टूबर में होगा ब्रज फिल्म फेस्टिवल, चुनिंदा टॉपिक पर ही बना सकेंगे लघु फ़िल्म

BareillyLive : विश्व संवाद केंद्र की ओर से अगले महीने बरेली में एक ब्रज फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में होने वाले इस आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ब्रज प्रांत के सह प्रांत प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार ने बरेली पहुंचकर इस आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों को परखा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभाव जागृत करने के लिए फिल्मों, विजुअल मीडिया, शार्ट फिल्म, रील्स व डाक्यूमेंटरी को महत्वपूर्ण माध्यम माना जा सकता है।

बातचीत के दौरान संघ के सह प्रांत प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार ने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति के वैश्विक प्रसार एवं प्रचार के लिए सिनेमा एक सशक्त माध्यम है क्योंकि भारतीय अस्मिता की झलकियां सिनेमा में मिलती है और भारतीय सिनेमा भारतीयता की अनूठी पहचान है। अगर कहा जाए कि सिनेमा विश्व बंधुत्व का संवाहक है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। आज भारत दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने वाला देश है। फिल्मों के माध्यम से राष्ट्रभाव जागृत किया जा सकता है।

कीर्ति जी ने आगे बताया कि ब्रज क्षेत्र में इस बार बरेली में ब्रज फिल्म फेस्टिवल को आयोजित करने का फैसला किया गया है। यह फेस्टिवल 27 – 28 अक्टूबर को विश्वविद्यालय परिसर में होगा। इस कार्यक्रम को लेकर 12 थीम भी बनाए गए हैं। जिनमें हैं पर्यावरण, समरसता, मेरा गांव, भविष्य का भारत, महिला सशक्तिकरण, स्वतंत्रता संग्राम में ब्रज, रोज़गार सृजन (नवाचार), भारतीय संविधान एवं इतिहास, नैतिक शिक्षा-परिवार, विज्ञान वरदान एवं अभिशाप, पौराणिक स्थान एवं संस्कृति और पराक्रमी बच्चे (बाल चलचित्र) आदि। इन विषयों पर बनी डाक्यूमेंटरी को ही इस फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जायेगा। कीर्ति जी ने बताया कि इस फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों को अवार्ड भी दिया जायेगा। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर भी चयनित फिल्मों को प्रदर्शित किया जायेगा। कीर्ति जी ने आज अपने बरेली प्रवास के दौरान महानगर प्रचार प्रमुख आलोक प्रकाश व उनकी टीम के साथ इस आयोजन को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की।

महानगर प्रचार प्रमुख आलोक प्रकाश ने बताया कि कुछ लोग मौजमस्ती के लिए रील्स बनाते हैं अगर वह इसको राष्ट्र जागरण की थीम पर बनायें तब वह यहां इंट्री भेज सकते हैं। इसी तरह शार्ट फिल्म, डाक्यूमेंटरी की प्रविष्टि भेजी जा सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क भी कर सकते हैं।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago