Bareilly News

Atiq Ahmad-Ashraf Shot Dead: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या

लखनऊ। गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस दोनों को मेडिकल कराने के लिए प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी। इसी बीच फायरिंग हुई और गोली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लगी, जिसमें उनकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि फायरिंग के बाद घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं, उसमें दोनों भाइयों के शव जमीन पर पड़े दिखायी दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, फायरिंग करने वाले बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है। फिलहाल हत्यारों की पहचान सार्वजनिक नहीं हुई है। बताते हैं कि हमलावर बदमाशों ने अतीक और अशरफ पर 24 राउंड गोलियां चलायीं। बदमाशों के इस दुस्साहस से पुलिस भी सकते में है। वारदात के बाद इलाके को सील कर दिया गया है।

बता दें कि अतीक को गोली मारे जाने का लाइव वीडियो भी सामने आया है, उस वक्त वह मीडिया से बातचीत कर रहा था। वीडियो में उसके आसपास पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं। तभी अतीक के सिर में बदमाशों ने गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर गोलीबारी हुई और दोनों की मौत हो गयी।

बता दें कि अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने 13 अप्रैल को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। आज यानी शनिवार (15 अप्रैल) को उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया। असद का शव प्रयागराज के कसारी और मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

गौरतलब है कि बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में एक ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में वॉन्टेड आरोपी असद अहमद और गुलाम का झांसी में एनकाउंटर कर दिया था। यह घटना ऐसे दिन हुई थी, जब अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज की एक अदालत में पेशी हो रही थी।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago