Bareilly News

Atiq Ahmad-Ashraf Shot Dead: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या

लखनऊ। गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस दोनों को मेडिकल कराने के लिए प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी। इसी बीच फायरिंग हुई और गोली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लगी, जिसमें उनकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि फायरिंग के बाद घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं, उसमें दोनों भाइयों के शव जमीन पर पड़े दिखायी दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, फायरिंग करने वाले बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है। फिलहाल हत्यारों की पहचान सार्वजनिक नहीं हुई है। बताते हैं कि हमलावर बदमाशों ने अतीक और अशरफ पर 24 राउंड गोलियां चलायीं। बदमाशों के इस दुस्साहस से पुलिस भी सकते में है। वारदात के बाद इलाके को सील कर दिया गया है।

बता दें कि अतीक को गोली मारे जाने का लाइव वीडियो भी सामने आया है, उस वक्त वह मीडिया से बातचीत कर रहा था। वीडियो में उसके आसपास पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं। तभी अतीक के सिर में बदमाशों ने गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर गोलीबारी हुई और दोनों की मौत हो गयी।

बता दें कि अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने 13 अप्रैल को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। आज यानी शनिवार (15 अप्रैल) को उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया। असद का शव प्रयागराज के कसारी और मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

गौरतलब है कि बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में एक ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में वॉन्टेड आरोपी असद अहमद और गुलाम का झांसी में एनकाउंटर कर दिया था। यह घटना ऐसे दिन हुई थी, जब अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज की एक अदालत में पेशी हो रही थी।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

9 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

9 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

9 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

11 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

11 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

11 hours ago