Breaking बदायूं : ऑनर किलिंग में मां-बाप और दो भाइयों को सजा-ए-मौत, होगी फांसी

BareillyLive. बदायूं जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां ऑनर किलिंग के एक मामले में जिला जज पंकज अग्रवाल ने एक ही परिवार के चार लोगों को मौत की सजा सुनायी है। मामला 2017 का है, जब बदायूं के वजीरगंज क्षेत्र के एक गांव की एक युवती और उसके प्रेमी की हत्या युवती के परिजन ने कर दी थी।

जानकारी के अनुसार बदायूं जिले के वजीरगंज क्षेत्र के एक गांव मुढैना निवासी युवती आशा का प्रेम प्रसंग गोविन्द नाम के युवक से था। युवती के परिजन को जब इसका पता चला तो सन्न रह गये। उन्होंने इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया और दोनों को सबक सिखाने की ठान ली। इसके बाद मौका मिलते ही लड़की के परिजन ने युवती आशा और गोविन्द को गढ़ासे और कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला।

आज जिला जज पंकज अग्रवाल ने पिता किसन लाल, माता जलधारा, दोनों भाई विजय पाल और रामवीर को फांसी की सजा सुना दी। साथ ही चारों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी डाला है। जुर्माने की आधी रकम वादी अर्थात युवक गोविन्द के पिता पप्पू को दी जाएगी। यह सनसनीखेज दोहरा हत्याकाण्ड 14 मई 2017 को अंजाम दिया गया था। अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पप्पू ने 14 मई 2017 को वजीरगंज थाने में दर्ज करायी थी एफआईआर

ग्राम उरैना निवासी पप्पू ने 14 मई 2017 को वजीरगंज थाने में दर्ज करायी एफआईआर में कहा था कि 14 मई 2017 को उनका लड़का गोविंद उनके बहनोई के साथ बिसौली से सैदपुर गया था। जहां उनके लड़के गोविंद और बहनोई रवि को गांव का ही विजयपाल पुत्र रामभरोसे शादी करने के बहाने बुलाकर अपने घर ले गया। गोविंद और आशा पुत्री किशनपाल के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। आशा दो-तीन बार गोविंद के साथ बाहर भी गई थी।

पप्पू के अनुसार इसी कारण उनके लड़के गोविंद को घर में ले गया और दिन में करीब 11 बजे विजयपाल व उसके भाई रामवीर पुत्र रामभरोसे और किशनलाल व उसकी पत्नी जलधारा ने कुल्हाड़ी व ईंट-पत्थर मारकर गोविंद व आशा की हत्या कर दी। इसके बाद गोविंद की लाश मुजरिमों के घर में और आशा की लाश दरवाजे पर डाल दी गई। जिसे गांव के तमाम लोगों ने देखा। रिपोर्ट में दो लोग अज्ञात लिखाए गए थे।

वजीरगंज पुलिस ने विवेचना के बाद चारो आरोपियों विजयपाल व रामवीर पुत्र रामभरोसे और किशनलाल व उसकी पत्नी जलधारा के खिलाऊ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार अग्रवाल ने पत्रावली का अवलोकन किया। साथ ही दोनों पक्षों की दलीलों सुना। वादी की तरफ से डीजीसी करनाल अनिल कुमार सिंह राठौर अपना पक्ष रखा। सभी पक्षों को सुनने के बाद गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार अग्रवाल ने मुजरिमों विजयपाल व उसके भाई रामवीर पुत्र रामभरोसे और किशनलाल व उसकी पत्नी जलधारा को फांसी की सजा सुनाई।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

आसुरी शक्तियां स्वयं होंगीं समाप्त, सनातन को नहीं कोई खतरा :प्रेम भूषण जी महाराज

Bareillylive : कुछ लोग कहते हैं सनातन धर्म खतरे में है। सनातन संस्कृति पर बहुत…

9 hours ago

मनुष्य को जीव की चर्चा में नहीं बल्कि जगदीश की चर्चा में रहना चाहिए : प्रेम भूषण जी

Bareillylive : विषयी व्यक्ति का भगवान में मन नहीं लग सकता है, मंदिर और सत्संग…

11 hours ago

उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज की रामलीला 06 अक्टूबर से, बच्चों को जड़ों से जोड़ता है मंचन

बरेली @BareillyLive. उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज के तत्वावधान में 40वां श्रीरामलीला महोत्सव कल रविवार से प्रारम्भ…

13 hours ago

30वें रुहेलखंड महोत्सव में पुरस्कृत हुए प्रतिभागी, विशेष पुरस्कार जयराज विक्टर को

Bareillylive: गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला…

15 hours ago

गांधी जयंती उनकी महान उपलब्धियों और विचारों को याद करने का अवसर :अजय शुक्ला

Bareillylive : महानगर कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर सामूहिक सहभोज…

1 day ago

मनुष्य जीवन का आधार जानने के लिये रामकथा सुनना आवश्यक : आचार्य प्रेमभूषणजी

Bareillylive : मनुष्य बच्चों के रूप में इस संसार में आता है और अपनी आयु…

2 days ago