बरेली से पहुंची एंटीकरप्शन टीम की कार्रवाई
बदायूं@BareillyLive. बरेली से आयी एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र की शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी इंचार्ज अनंत अमौरिया एवं सिपाही मनोज कुमार को जमीन के एक मामले में दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर दोनों को बिनावर थाने में कागजी कार्रवाई करने के बाद बरेली ले गई है।
बताया जाता है कि आरिफपुर नवादा निवासी सादाब ने एक प्लॉट बेचा था। जिसके चलते दूसरे पक्ष ने नवादा चौकी पुलिस से कोई शिकायत की थी। इस मामले को लेकर चौकी इंचार्ज अनंत अमौरिया ने सादाब से बीस हजार रुपये की रिश्वत मांग की थी। बाद में मामला दस हजार में पट गया।
सादाब ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी। इसके बाद एंटीकरप्शन टीम ने बुधवार को घेराबंदी करके बुधवार को शाम 3ः30 में चौकी इंचार्ज अनंत अमौरिया को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। रिश्वत के रुपये चौकी इंचार्ज ने सिपाही मनोज के माध्यम से लिये थे। एंटी करप्शन टीम के शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी पहुंचने पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस चौकी पर सैकड़ों आदमियों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी।
बाद में एंटीकरप्शन टीम ने दोनों को अपनी गाड़ी में बैठाकर बिनावर थाने ले गई। यहां दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद अपने साथ बरेली ले गई।
ज्ञात रहे कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी को पहले नवादा पुलिस चौकी के नाम से जाना जाता था। इसलिए एंटी करप्शन टीम के पुलिस उपाधीक्षक द्वारा बिनावर थाने में दिखाई गई रिपोर्ट में नवादा पुलिस चौकी का उल्लेख किया है।