’कोर्ट मार्शल’ में सैनिक के जज्बे को ब्रिगेडियर ने किया सैल्यूट

बरेली। सोमवार की शाम बरेली में सेना की अदालत लगी। एक सैनिक का कोर्ट मार्शल हुआ। पक्ष और विपक्ष से कई दलीलें पेश की गयीं। परिस्थितियों, मानव व्यवहार और सैन्य कानूनों के अन्तद्र्वंद्व के बीच सैनिक को सजा-ए-मौत दी गयी। सैनिक से हंसते-हंसते उसे स्वीकार किया। सैनिक के इस जज्बे को कोर्ट के पीठासीन अधिकारी ब्रिगेडियर ने भी सैल्यूट किया।

इस ‘कोर्ट मार्शल’ नाटक का आयोजन रंग प्रवाह सांस्कृतिक समिति के बैनर तले रामानुज दयाल सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया था। नाटक की आरम्भ होता है ब्रिगेडियर के संवाद-‘मेरा सामना कई बार मौत से हुआ है, मैंने बहुत से लोगों की जान ली है, युद्ध के मैदान में भी और कोर्ट मार्शल में भी’।

अगले ही दृश्य में कोर्ट सजी हुई है। जज, आरोपी, गवाह, वकील सभी अपनी जगह बैठे हैं और कर्नल के आदेश पर कार्रवाई शुरू हुई दर्शकों ने भारतीय सेना के साहस और जज्बे को अनुभूत किया। इसमें एक सैनिक की कहानी को दिखाया गया, जो अपने ही अधिकारी की हत्या व जानलेवा हमले का आरोप ङोल रहा है। भारतीय पुरातत्वपंथी व समाज में मौजूद जातिवाद व सामंतवाद की भावना पर कटाक्ष करते हुए इस नाटक ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।

नाटक में दिखाया गया है कि किस प्रकार उच्च जाति वर्ग के अधिकारी नीची जाति से संबंध रखने वाले कैप्टन रामचंद्र को मानसिक प्रताड़ना देते हुए उसका जीना मुहाल कर देते हैं। परिस्थितियां जब बर्दाश्त से बाहर होती हैं तो तब कैप्टन अपनी राइफल से अधिकारियों पर गोली चला देता है। फिर उसका कोर्ट मार्शल होता है, लेकिन वकील द्वारा कैप्टन के जुर्म को साबित करने से अधिक उन परिस्थितियों को उजागर करना था, जिसमें उसने गोली चलाई। नाटक में सभी कलाकारों ने अपने किरदार को डूबकर जिया। उन्होंने कसे हुए अभिनय से दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।

नाटक में पुष्पा अरुण, शुभम सक्सेना, प्रभांशु, संजीव कश्यप, नरेन्द्र नेगी, मोनिश हिदायत, हृदेश प्रताप सिंह, हरदयाल मौर्य, आशीष, रजत जोशी, महिपाल सिंह राना, अमन यादव ने विभिन्न भूमिकाएं निभायी। सचिव पप्पू वर्मा मौजूद रहे। स्वदेश दीपक लिखित इस नाटक का निर्देशन पप्पू वर्मा ने किया।

bareillylive

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

14 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

16 hours ago