Bareillylive : संस्था बृज रूप मेमोरियल स्वर संगम सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में शील चौराहे पर जाड़े की ठंड से बचने के लिए संस्था के अध्यक्ष उमेश चंद्र गुप्ता के निर्देशन में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मिलकर वहां उपस्थित मजदूरों को तथा मार्ग में खड़े ठेले वालों को गर्म कपड़े वितरित किए। करीब 125 मफलर और 250 लोगों को चाय वितरित की गई कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा, अध्यक्ष उमेश चंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि शंकर, गार्ड राजेंद्र जी, योगाचार्य कृष्ण पाल गंगवार, महामंत्री प्रमोद मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप वर्मा, मीडिया प्रभारी मोहित गुप्ता, उपाध्यक्ष रजनी गुप्ता, संयोजिका किरण गंगवार, मुस्कान, सुषमा गुप्ता, सहसचिव नरेंद्र जी गंगवार, देव कुमार शर्मा, सचिव कमल किशोर शर्मा, उपाध्यक्ष अपुल श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित हुए।