murderग्रामीणों से पूछताछ करते पुलिस कर्मी और रोते-रोते सड़क पर गिरकर बेहोश हुई मृतक की मां। इन्सेट में मृतक जनडैल का फाइल फोटो।

भमोरा (बरेली)। मेढ़ की रंजिश में चाचा ने भतीजे के गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक के भाई की ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और सीओ आंवला सीएचसी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के गांव ब्राह्मपुर निवासी ग्राम पंचायत सराऊ के प्रधानपति रमेश ने बताया दोपहर समय करीब एक बजे भाई जन्डैल सिंह (30 बर्ष) अपने खेत की मेढ़ बांधने गया। वहां पहले से मौजूद गांव निवासी वेदपाल पुत्र मुन्शीलाल, वेदपपाल के बहनोई सूरजपाल और भान्जा दौलत निवासी खेरे मुड़िया, थाना इज्जतनगर ने मेढ़ बांधने का विरोध किया। साथ ही गाली-गलौज करते हुए वेदपाल ने तमंचे से जन्डैल के सीने मे गोली मार दी। इससे जन्डैल वहीं गिर गया।

किसी ने सूचना दी तो मैं अपने रिश्तेदार अर्जुन सिंह के साथ वहां पहुंचा। इस पर उन्हीं लोगों ने मेरे ऊपर भी जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया और फरार हो गये। इस हमले में मैं बाल-बाल बचा। हम जन्डैल को लेकर तत्काल सीएचसी ले जाने लगे कि जन्डैल ने दम तोड़ दिया। जन्डैल की हत्या की सूचना पर घर में कोहराम मच गया।

भमोरा पुलिस ने भाई रमेश की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत शव पीएम को भेजा है। सूचना परएसपीआरए डा0 संसार सिंह और सीओ आंवला रामप्रकाश ने सीएचसी पहुंचकर वारदात की जानकारी ली। बाद में घटनास्थल का निरीक्षण किया।

मामला रंजिशन हत्या का है। मेढ़ के विवाद में हत्या की गई है। दोनों आपस मे चाचा भतीजे हैं। बाकि जांच की जा रही है।डॉ. संसार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

डेढ साल पुराना है मेढ़ का विवाद

गांव निवासी नेकसहाय व वेदपाल आपस में चचेरे-तहेरे भाई हैं। दोनां का गांव में एक खेत के बंटवारे को लेकर डेढ़ साल से विवाद चल रहा है। इसमे प्रधानपति रमेश ने बताया दो बार मैं मेढ़ बंधवा चुका हॅू लेकिन आरोपी सहमत नहीं होता है । डेढ साल से यही विवाद चल रहा है।
जन्डैल के पिता ने बताया जन्डैल चार भाईयां में सबसे छोटा है। पत्नी नन्हीं का रो-राकर बुरा हाल है। जन्डैल अपने पीछे दो पुत्र और एक बेटी छोड़ गया है । गांव में घटना को लेकर देहशत है।

By vandna

error: Content is protected !!