BareillyLive : एक दशक से हाशिए पर पड़ी बहुजन समाज पार्टी में फिर से जान फूकने के लिए पार्टी ने इस बार पार्टी सुप्रीमो मायावती का 67 वा जन्मदिन रविवार को ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप मे तुलसीनगर स्थित बसपा के मंडल कार्यालय पर रविवार को पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। साथ ही लखनऊ में हुई मायावती की प्रेसवार्ता का सभी ने लाइव प्रसारण देखा। इस मौके पर मंडल प्रभारी ब्रह्मस्वरूप सागर ने बसपा शासनकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मंडल कोऑर्डिनेटर सूरज सिंह ने कहा कि आज हम सबने केक काट कर जन्मदिन मनाया उसके उपरांत बैठक कर पार्टी को आगे बढ़ाने के रोड मैप को लेकर भी चर्चा की। कार्यक्रम अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. जयपाल सिंह व संचालन मंडल प्रभारी जगदीश प्रसाद ने किया। जिलाध्यक्ष डा.जयपाल सिंह ने कहा कि बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन पर मंडल कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में मिशन 2024 को लेकर सियासी ऐजेंडा सैट किया गया। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारीयों ने बसपा सुप्रीमो मायावती के मुख्यमंत्रित्व काल मे हुए विकास के कार्यों पर भी चर्चा की। साथ ही साथ बसपा की नीतियों व विचारधारा को लेकर अपने अपने विचार रखें। उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा मिशन 2024 को लेकर अपना सियासी रोड मैप और रणनीति भी तैयार करी। पिछले एक दशक से सियासत में हाशिए पर पड़ी बीएसपी के लिए मायावती का ये जन्मदिन दलितों और पिछड़ों में नया जोश पैदा करने वाला साबित हो, इसके लिए पार्टी पूरी तैयारी मे जुटी है। कार्यक्रम मे मंडल प्रभारी राजेश सागर, राजवीर सिंह, राजीव सिंह, उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, श्याम मूर्ति सिंह, अयोध्या प्रसाद गंगवार, अजय प्रसाद, महेंद्रपाल सागर, मोहम्मद साजिद सलाउद्दीन, तौफीक प्रधान, अरविंद वाल्मीकि, मास्टर केहरी सिंह, प्रमोद कुमार, अनिल वाल्मीकि, शालिनी सिंह, केशरवती, कुंवर भानु प्रताप, सुरेंद्र सागर, राम सिंह जाटव, नंदकिशोर सागर, कुमारी प्रवेश सागर, रामदास कश्यप आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए गए।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…