बदायूं। उघैती थाना क्षेत्र में बाईक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी को लूटने का प्रयास किया। जब बदमाश व्यापारी को लूटने में सफल नहीं हुए तो उन्होंने व्यापारी पर गोली चला दी, जो व्यापारी की बगल को चीरती हुई किवाड में जा घुसी। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि उघैती थाना क्षेत्र के गांव रियोनाई के रहने वाले गल्ला व्यापारी संजीव गुप्ता की उघैती में आढ़त है। संजीव गुप्ता सुबह लगभग नौ बजे अपने घर से आढ़त पर आए। रुपयों का बैग बराबर में रखकर वह आढत का ताला खोल रहे थे। इसी समय आढ़ती के पल्लेदार भी पहुंच चुके थे। इसी समय अपाचे बाईक पर सवार दो बदमाश आए व बदमाशों ने गल्ला व्यापारी का बैग लूटने का प्रयास किया। इस पर व्यापारी और पल्लेदार बदमाशों से भिड़ गए। बदमाशों ने स्वयं को घिरता देख व्यापारी पर गोली चला दी। गोली व्यापारी की बगल को छूती हुई फाटक की किवाड़ में जा लगी। गोली लगते ही व्यापारी व उसके पल्लेदार घबरा गए। इसी समय पकड़ कुछ धीमी हो गई जिस कारण से बदमाश मौके का फायदा उठाते हुए भाग निकले।
भागते समय एक बदमाश की एक चप्पल भी मौके पर छूट गई। तुरंत ही व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बदमाशों को खोजने का प्रयास शुरू कर दिया है।
पहले भी हुई हैं लूट
ज्ञात रहे कि जिले में व्यापारी से लूट की तीसरी वारदात है। इससे पहले फैजगंजबेहटा के ग्राम परमानंदपुर पर इसी तरह से बदमाशों ने तमंचे के बल पर साढे पांच लाख की लूट की थी। इसके बाद बिनावर थाना क्षेत्र में मलगांव के पास बरेली के कपड़ा व्यापारी की कार रोकर बदमाशों ने साढ़े आठ लाख रुपये की लूट कर ली थी।