बदायूं, विष्णु देव चांडक @BareillyLive. स्थानीय निकाय चुनाव का द्वितीय चरण के लिए 11 मई वोट डाले जाएंगे। मतदान के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं। बदायूं जिले के 210 मतदान केन्द्र और 603 मतदान स्थलों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई है।
बदायूं की सात नगर पालिका परिषद और 14 नगर पंचायतों के लिए गुरुवार को मतदान होना है। इसमें 167 नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्ष चुनाव मैदान में हैं तथा 1429 वार्ड सदस्य अपना अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
निकाय चुनावों में बदायूं में 5,23,667 मतदाता है जिसमें 246761 महिला एवं दो लाख 77 हजार 106 पुरुष मतदाता शामिल है जो 210 मतदान केंद्रों एवं 603 मतदान स्थलों पर मतदान करेंगे। इनमें अति संवेदनशील मतदान केंद्र 94, अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र 20, एवं संवेदनशील मतदान केंद्र 79 हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार के अनुसार मतदान को संपन्न कराने के लिए 2412 कर्मचारियों को लगाया गया है तथा 241 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है जिनको आवश्यकता पड़ने पर तैनात किया जाएगा। मतगणना 13 मई को होगी।
पोलिंग बूथ के 100 मीटर की परिधि में मोबाइल फोन निषेध
बदायूँ। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) वीके सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान व मतगणना दिवस हेतु निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने जनपद बदायूँ के नगरीय निकायों के सम्मानित मतदाताओं व निर्वाचन लड़ने वाले समस्त उम्मीदवारों, उनके निर्वाचन मतदान व मतगणना अभिकर्ताओं से आयोग के निर्देशों का ुपालन करने की अपील की है
उन्होंने बताया कि मतदान दिवस पर उम्मीदवारों, उनके अभिकर्ताओं और मतदाताओं का मोबाइल फोन तथा तरल पदार्थ लेकर मतदान स्थल के 100 मीटर की परिधि में प्रवेश निषेध रहेगा। मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी दल या उम्मीदवार द्वारा टेण्ट आदि नहीं लगाया जाएगा।
ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर अन्य सभी नागरिकों को अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। पोलिंग स्टेशन के प्रांगण में कोई व्यक्ति/अति विशिष्ट व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र या स्कोर्ट के साथ प्रवेश नहीं करेगा। मतगणना की पूरी अवधि के दौरान उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं को मोबाइल फोन तथा तरल पदार्थ लेकर मतगणना स्थल पर भी प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…