बदायूं। बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में दो लुटेरों ने दिन दहाड़े हथियारों की नोक पर व्यापारी से साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिये। जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित से बात की। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर घटना का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने के निर्देश दिए हैं।
बताया जाता है कि थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र अन्तर्गत मुरादाबाद -फरुखावाद मार्ग पर गांव परमानन्दपुर पर गांव खेड़ा दास निवासी धर्मेंद्र गुप्ता की गल्ले की दुकान है। प्रतिदिन की तरह दुकान स्वामी अपनी दुकान पर गल्ला खरीदने को पहुंचे ही थे कि दो बाइक सवार लुटेरों ने दुकान स्वामी पर शस्त्र तान दिये और रूपयां से भरा बैग लूटकर इस्लामनगर रोड की तरफ भाग गये। तत्काल लूटपाट की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह एवं सिद्धार्थ वर्मा एसपी देहात और सीओ बिसौली शक्ति सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित से जानकारी जुटाई और जल्द वारदात के खुलासे के दिशा-निर्देश अधीनस्थों को दिए।
लूट की इस वारदात में खास बात यह रही कि थाना फैजगंज बेहटा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहती है। कुछ दूर पर जिला सम्भल की पुलिस हर समय ओरछी चौराहा पर पुलिस पिकेट रहती है। इसके अलावा इस्लामनगर रोड पर गांव धिमरपुरा के मुख्य मार्ग पर इस्लामनगर पुलिस तैनात रहती है। फिर भी मात्र दो बाईक सवार शस्त्रों से लैस लुटेरे इतनी आसानी से इतनी बड़ी लूट को अंजाम देने में सफल हो गये।
बॉक्स…
नहीं उठा इस्लामनगर पुलिस का फोन
व्यापारियों ने बताया कि हम लोगों ने इस्लामनगर पुलिस से संपर्क साधने की काफी कोशिश की परन्तु थाना इस्लामनगर पुलिस का फोन नहीं उठा। अगर काल उठा ली जाती तो लुटेरे पकड़े जाते। थाने में दी गई तहरीर मैं साढ़े पांच लाख रुपए लिखाए गए हैं।
बॉक्स….
बिसौली की वारदातों का भी नहीं हुआ खुलासा
बिसौली नगर में भी बीते दिनों चोरी, छिनौती और ठप्पेबाजी की घटनाएं हुई हैं लेकिन बिसौली पुलिस एक भी खुलासा नही कर सकी हैं। खास बात ये है कि बिसौली नगर में तहसील कॉलोनी में हुई चोरी की घटनाओं के बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था उसमें तीन चोर दिखाई दिए।
आज भी फैजगंज बेहटा क्षेत्र में हुई लूटपाट की वारदत के बाद सीसी कैमरे में बाइक सवार बदमाश कैद हुए हैं। हालांकि उनका चेहरा साफ़ नज़र नही आ रहा है। सुरागों के बावजूद वारदातों का खुलासा न होना, पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।