Bareilly News

Budaun : ताई के अंतिम संस्कार में शामिल होने गये तीन सगे भाइयों की गंगा में डूबने से मौत

बदायूं @BareillyLive. बदायूं के गांव में बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। तीन सगे भाईयों की गंगा में डूबने से मौत हो गयी। ये तीनों अपनी ताई के अंतिम संस्कार में शामि होने आये थे। घटना बदायूं जिले के हजरतपुर थाना क्षेत्र की है। युवकों की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पूरे गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने तीनों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

बताया जाता है कि बदायूं जिले के हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव ‌गढ़िया शाहपुर निवासी गिरीश पाल की 55 वर्षीय पत्नी नैना देवी की शनिवार सुबह बीमारी के चलते मौत हो गई थी। शनिवार दोपहर 12 बजे शव की अंत्येष्टि के लिए परिवार वाले रामगंगा घाट पर ले गए। अंत्येष्टि के बाद सभी लोग गंगा में स्नान कर रहे थे।

इसी दौरान गिरीश पाल के छोटे भाई दिनेश के 20 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र, 18 वर्षीय रोहित व 16 वर्षीय सोहित भी गंगा में स्नान करने लगे। इसी बीच भूपेंद्र गंगा पर बने पुल के पिलर के नीचे चला गया। बताते हैं कि वहां गहरे गड्ढे हैं। यहीं भूपेंद्र डूब गया। पास ही में स्नान कर रहे रोहित और सोहित ने जब उसे डूबते देखा तो वे उसे बचाने उधर चले गए, जहां वे दोनों भी डूब गए।

तीनों को डूबता देख परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उनको बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे उनको नहीं बचा पाए। हादसे के बाद स्थानीय गोताखोरों को भी बुलाया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया। पुलिस तीनों को लेकर म्याऊं पीएचसी पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिये हैं।

ग्रामीणों के मृतक अनुसार भूपेन्द्र दिल्ली में रहकर ई-रिकशा चलाता था। वहीं रोहित कक्षा 11 तथा शोभित कक्षा 8 के छात्र थे। ताई की मृत्यु की सूचना पर गांव आये और काल के गाल में समा गये। पिता दिनेश की भी काफी समय पहले दिल्ली में एक सड़क दुर्घटना मे कमर टूटी है। वह सेफटी बॉल्व के द्वारा चलते फिरते है। मां ग्रहणी है। परिवार के तीन बेटों की मौत से बदहवास मां बेसुध है ।

गांव में एक साथ तीनों के शब पहुंचने पर पूरे गांव में मातम छा गया है। उधर घटना की जानकारी मिलते उप जिलाधिकारी दातागंज में घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago