Bareilly News

दर्दनाक : डीसीएम से भिड़ी गंगास्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, छह की मौत

BareillyLive. बदायूं। गंगास्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्राली की सामने से आ रहे डीसीएम से भिड़ंत हो गई। हादसे में मां-बेटी सहित छह श्रद्धालुओं की मौत की सूचना है। हादसे में तीन दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदायूं-मथुरा मार्ग पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास की है। मंगलवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर कछला से गंगास्नान करके मूसाझाग थाना क्षेत्र के औरामई गांव के कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली से लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे डीसीएम से ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहन पलट गए।

हादसे के बाद डीसीएम का ड्राइवर मौके से भाग गया। श्रद्धलुओं में चीत्कार मच गई। कई लोग ट्राली के नीचे दब गए, तो कुछ लोग इधर-उधर जा गिरे। हादसे को देखकर तमाम राहगीर द़ौड़ पड़े। सूचना पर सिविल लाइंस, कोतवाली और उझानी पुलिस पहुंच गई। सभी लोगों को बाहर निकाला गया।

इसमें भोगराज की मां सुषमा (65) पत्नी लेखराज, बहन अनीता (40) पत्नी वीरपाल निवासी नबाब नगला मूसाझाग, सास मीरा (60) पत्नी ग्रीश निवासी वमनपुरा थाना हजरतपुर समेत ग्राम अहोरामई निवासी संगीता (22) पुत्री महेंद्र, सहदेव (12) पुत्र ब्रहम सिंह और पूनम (28) पत्नी सुधीर की मौत हो गई जबकि करीब तीन लोग घायल हो गए। ट्रैक्टर-ट्राली में कुल 45 लोग सवार थे। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को रेफर कर दिया गया है।

सूचना पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान और सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने भी घटनास्थल पहुंचकर घायलों को मेडिकल कॉलज मे भर्ती कराया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। इस दर्दनाक सड़क हादसे पर परिजनों में कोहराम मच गया है वही ओरामई, नबाबनगला, वमनपुरा आदि गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह श्रद्धालु हुए हैं घायल
मंगलवार की दोपहर राजकीय मेडीकल कालेज के समीप हुए सड़क हादसे में ओरामई निवासी योगराज, श्रवणपाल, शिवानी, रोशनदेवी, विनोद कुमार, बॉबी, रीता, अनीता, कमला, प्रेमलता, भैरव, मासूम शिवानी, मुनीशपाल, श्रीमती राममूर्ति, भूदेवी, यादवती, सरवंत समेत अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों का इलाज मेडीकल कालेज में चल रहा है जबकि तीन की नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेण्टर रैफर किया गया है।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago