बरेली। आपके सपनों का घर कैसा हो? कैसे उसे भूकम्प और दीमक से सुरक्षित किया जाये? कैसे उसे सीलन से बचाया जाये और कैसे उसे सपनों के आशियाने में बदला जाये? इन सारे सवालों के जवाब बरेली के लोगों ने यहां बरेली क्लब मैदान में लगे बिल्ड एक्सपो में जाने। फाउण्डेशन ऑफ बरेली आर्किटैक्ट्स के बैनर तले शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा के दीप प्रज्ज्वलन करते ही बिल्ड एक्सपो 2016 का शानदार आगाज हो गया। फाउण्डेशन द्वारा किया जाने वाला यह चौदहवां आयोजन है। एक्सपो रविवार तक रहेगा।
इस बिल्ड एक्सपो 2016 में सेन्चुरी प्लाई, कॉम्पैक्ट एलईडी, ड्यूरो प्लाईवुड, ग्रोहे, टाटा टिस्कॉन प्रवेश, जैन मार्बल सेण्टर, कोहलर, अशोका फोम, मित्सुबीशी इलेक्ट्रिक समेत 130 कम्पनियों के स्टॉल लगे हैं। इनमें घर निर्माण और सज्जा की हर वस्तु-उपकरण मौजूद हैं। साथ ही इन कम्पनियों ने घर को आधुनिक बनाने के साथ ही प्रकृति के साथ तालमेल बैठाने की भी अत्याधुनिक तकनीक का प्रदर्शन किया है।
आर्किटेक्ट फाउण्डेशन के अध्यक्ष आर्किटेक्ट अनुपम सक्सेना के अनुसार इस बिल्डिंग मैटेरियल प्रदर्शनी की मुख्य थीम ‘इको फ्रेण्डली‘ हाउस है। इसमें सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग, भूगर्भ जल संरक्षण-संवर्धन (रेन वाटर हार्वेस्टिंग), और ग्रीन हाउस पर मुख्य रूप से जोर दिया गया है। दर्जनों स्टॉल्स ऐसे हैं जो आपको अपने घर की जरूरत को किफायती दरों में पूरा करने का मंच उपलब्ध कराते हैं।
आर्किटेक्ट अनिल सक्सेना कहते हैं कि बिल्ड एक्सपो 2016 संस्था का चौदहवां आयोजन है। यह एक्सपो लोगों को घर निर्माण की नयी तकनीक से रूबरू कराता है। इस बार भी हमने देश की बड़ी कम्पनियों के साथ ही स्थानीय व्यवसायियों को यहां आमंत्रित किया है। ये कम्पनियां लोगों को स्टील-सरिया, सीमेण्ट, टाइल्स, एल्युमिनियम डोर, ग्लास वर्क, वर्टिकल गार्डन, मॉडर्न किचिन एण्ड बाथरूम फर्निशिंग की लेटेस्ट रेंज की जानकारी मुहैया करा रही हैं।
एक्सपो में शुक्रवार को दोपहर ग्रीन बिल्डिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन बीडीए की सचिव गरिमा यादव ने किया। इस प्रदर्शनी को क्रेडाई के सहयोग के आयोजित किया गया है।
इसी सत्र में बच्चों के लिए पेण्टिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया। इसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बड़ी संख्या में .भाग लिया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गयी थी। जूनियर वर्ग में अभिलाषा ने प्रथम, पावनी शुक्ला ने द्वितीय और पावनी श्रीवास्तव ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में अमन अग्रवाल प्रथम, हर्षिका पंत द्वितीय और अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा कॉलेज वर्ग में रवि श्रीवास्तव प्रथम, शुभम सक्सेना द्वितीय और विनीता गंगवार तृतीय रहीं। इसके अतिरिक्त तीनों वर्गों में कई सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये।
शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये। शाम के सांस्कृतिक सत्र का शुभारम्भ डीआईजी बरेली आशुतोष कुमार ने किया। इस मौके पर दो लकी ड्रा भी निकाले गये। पहला ड्रा आई वीएस मीणा और दूसरा डीआईजी आशुतोष कुमार ने निकला। इनमें विजेता रही चित्रा सक्सेना और नूपुर चतुर्वेदी को भी उपहार प्रदान किये गये।
आर्किटैक्ट सुमित अग्रवाल ने इस मेले को बरेली की शान बताते हुए कहा कि यह न केवल बरेली के लोगों बल्कि आर्किटैक्चर इंजीनियरिंग के छात्रों को सीखने का बेहतरीन मंच है। उन्होंने बताया कि ये लकी ड्रॉ रोजाना निकाले जाएंगे। छह नवम्बर को समापन के दिन एक मेगा ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसमें बम्पर पुरस्कार के रूप में विजेता को मोटर साइकिल दी जाएगी।
मुख्य अतिथियों का स्वागत आर्किटैक्ट अनुपम सक्सेना, मंजू गोयल, पवन भट्ट, सुमित अग्रवाल आदि ने किया। विशेष सहयोग रोहित सिंघल, नितिन सिंघल, रजनीश कमल, विभोर भारतीय, नेहा भारतीय, जितेन्द्र शर्मा, शलभ सक्सेना, योगेन्द्र सक्सेना, अनिल सक्सेना आदि का रहा।