अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, crimation of actor sushant singh rajpoot ,
बिल्ड एक्सपो 2016
रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे।
बिल्ड एक्सपो 2016
मेगा ड्रा में निकली मोटर साइकिल।

बरेली, 06 नवम्बर। बरेली क्लब मैदान पर तीन दिन चले चौदहवें बिल्ड एक्सपो 2016 का रविवार को समापन हो गया। फाउण्डेशन ऑफ बरेली आर्किटैक्ट्स के बैनर तले हुए इस आयोजन में तीसरे और अंतिम दिन कई लोगों की किस्मत चमक गयी। इनमें दो लोगों को स्पिलिट एसी और एक को मोटरसाइकिल लकी ड्रॉ में मिली।

अंतिम दिन एक्सपो का शुभारम्भ एमईएस के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर एसके चतुर्वेदी और छावनी परिषद के सीईओ के.ल्होवम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इन लोगों ने विभिन्न स्टॉल्स पर जाकर भवन निर्माण में उपयोग हो रही लेटेस्ट तकनीकी की जानकारी ली। खासतौर पर सोलर एनर्जी के स्टॉल पर ठहरे और नयी सिस्टम को विस्तार से जाना। अपने सम्बोधन में ब्रिगेडियर चतुर्वेदी ने कहा कि यह अपनी तरह का अनूठा आयोजन है। उन्होंने इसके लिए आर्किटैक्ट फाउण्डेशन को बधाई दी। इससे पूर्व इन अतिथियों का स्वागत आर्किटैक्ट पवन भट्ट और आर्किटैक्ट सुमित अग्रवाल ने किया।

एक्सो के आयोजन फाउण्डेशन के अध्यक्ष अनुपम सक्सेना ने बताया सवा सौ से भी ज्यादा स्टॉल वाले इस एक्सपो के सफल आयोजन में बरेली और कुमाऊं मण्डल के लोगों ने खुले दिल से सहयोग किया। हजारों लोगों ने इस एक्सपो को देखा और भवन निर्माण के बारे में जानकारी एकत्र की।

बिल्ड एक्सपो 2016
डैकिन के शोरूम पर लकी ड्रा में भाग लेने के लिए उमड़ी भीड़।

आर्किटैक्ट अनिल सक्सेना ने बताया कि आज शाम दो लकी ड्रा और एक मेगा ड्रा निकाला गया। इसमें एक ड्रा वृंदा मार्केटिंग के स्टॉल पर निकाला गया तथा दूसरा डैकिन एसी के वितरक खण्डेलवाल डिस्ट्रीब्यूटर के स्टॉल पर निकाला गया। यहां विजेता रहे विकास अग्रवाल और ड्रॉ निकाला शिवकुमार खण्डेलवाल ने।

इन दोनों में विजेताओं को मित्सुबीसी और डैकिन का एक-एक एसी दिया गया। वितरक संदीप खण्डेलवाल ने बताया कि डैकिन ने विश्व का पहला फ्रेश एअर देने वाला एसी बनाया है। जापान में बने इस मॉडल का नाम है उरुरु सरारा। इन स्टॉलों पर लकी ड्रॉ में भाग लेने के लिए कूपन डालने को लेकर भारी भीड़ उमड़ी।

इसके अतिरिक्त एक मेगा ड्रा निकाला गया, जिसमें पुरस्कार के रूप में विजेता को मोटर साइकिल दी गयी। इस बीच दोपहर को बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इनमें बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं रंगोली आर्टिस्ट्स ने भाग लिया। विजेताओं के नाम का फैसला बरेली कालेज के फाइन आर्ट विभाग के डा. आशीष कुमार सिंह ने किया। इस प्रतियोगिता की प्रभारी रहीं आर्किटैक्ट मंजू गोयल।

विशेष सहयोग पवन भट्ट, सुमित अग्रवाल रोहित सिंघल, नितिन सिंघल, रजनीश कमल, विभोर भारतीय, नेहा भारतीय, जितेन्द्र शर्मा, शलभ सक्सेना, योगेन्द्र सक्सेना, अनिल सक्सेना आदि का रहा। संचालन अदिति सक्सेना ने किया।

error: Content is protected !!