बरेली, 05 नवम्बर। भारत सरकार ग्रीन हाउस विकसित करने वालों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाये हुए है। जो लोग ग्रीन हाउस कान्सेप्ट पर अपनी कालोनी या अपार्टमेण्ट विकसित करते हैं उनके लिए विभिन्न योजनाओं के तहत टैक्स और शुल्कों में छूट का प्रावधान किया गया है। इस कॉन्सेप्ट की विस्तृत जानकारी शहर में चल रहे बिल्ड एक्सपो 2016 में क्रेडाई के सहयोग से एक बड़ा पण्डाल लगाकर दी गयी है। आयोजक फाउण्डेशन ऑफ बरेली आर्किटैक्ट्स के अध्यक्ष अनुपम सक्सेना और उपाध्यक्ष पवन भट्ट ने इस बारे में एक्सपो में आने वाले लोगों को विस्तार से बताया।
शनिवार को दूसरे दिन एक्सपो के प्रथम सत्र का शुभारम्भ मेयर डा. आईएस तोमर ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में बिल्ड एक्सपो को एक ऐसा स्थान बताया जहां भवन निर्माण से सम्बंधित हर उपयोगी वस्तु की जानकारी एक ही स्थान पर मिल रही है। दूसरे सत्र का शुभारम्भ केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने किया। उन्होंने एक्सपो का भ्रमण के बाद लकी ड्रा भी निकाला। श्री गंगवार ने एक्सपो में एक स्टॉल का भी उद्घाटन किया।
इसके बाद वह प्रदर्शनी का भ्रमण करते हुए ग्रीन हाउस की जानकारी के हॉल पर पहुंचे। वहां उन्होंने इस कॉन्सेप्ट को दर्शान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कहा कि इससे बिल्डर और अन्य लोग प्रेरित होंगे। साथ ही पर्यावरण के लिए ग्रीन हाउस कॉन्सेप्ट के मुताबिक इमारतों का विकसित होना बेहद जरूरी है।
तीसरे सत्र का शुभारम्भ बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने किया। उन्होंने इस अवसर पर एक्सपो में हुई फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किये। प्रतियोगिता के निर्णायक का दायित्व बरेली कालेज के फोटोग्राफी विभाग शिक्षक महेश जोशी ने निभाया।
बिल्ड एक्सपो में ग्रीन हाउस के साथ ही दीमक और सीलन से बचाने की तकनीक जानने को भी लोगों में उत्सुकता देखी गयी। इसके अलावा किस प्रकार भवनां को गर्मी में किस प्रकार तापमान को नियंत्रित किया जाए, इसके लिए भी लोग बेहद जागरूक लगे।
एक्सपो में बरेली मंडल के साथ ही रुद्रपुर और हल्द्वानी से भी लोग देखने आये। हल्द्वानी से नेत्र विशेषज्ञ मनीष तो विशेषकर अपने मकान को ईको फ्रेण्डली बनाने के लिए टिप्स लेने आये थे। उनका कहना था इस एक्सपो से उन्हें अपना घर बनाने में खासी मदद मिलेगी। इसके अलावा रुद्रपुर से ये एक दम्पति को वॉल गार्डन यानि दीवार पर बगीचा लगाने का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया। डनका कहना था आजकल मकानों में जगह कम होती जा रही है। ऐसे में दीवार पर वर्टिकल गार्डन का कॉन्सेप्ट प्रकृति प्रेमियों के लिए वरदान है।
मुख्य अतिथियों का स्वागत आर्किटैक्ट अनुपम सक्सेना, अनिल सक्सेना, पवन भट्ट और सिमत अग्रवाल ने किया। प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन मंजू गोयल और शलभ सक्सेना ने किया। विशेष सहयोग रोहित सिंघल, नितिन सिंघल, रजनीश कमल, विभोर भारतीय, नेहा भारतीय, जितेन्द्र शर्मा,योगेन्द्र सक्सेना आदि का रहा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…