शहजिल इस्लामशहजिल इस्लाम

बरेली : (Bulldozer ran at Shahjil Islam’s petrol pump) उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के विरुद्ध भड़काऊ बयान देने वाले सपा विधायक शहजिल इस्लाम पर आज गुरुवार को बड़ी कार्रवाई हुई। सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा में बिना नक्‍शा पास कराए बनाए गए उनके पेट्रोल पंप पर बरेली विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चला दिया, सिर्फ मशीनें ही छोड़ी गई हैं। पूरी कार्रवाई पुलिस और पीएसी के सुरक्षा घेरे में हुई। अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोव पंप की जमीन सीलिंग की होने की भी जानकारी मिली है जिसकी जांच कराई जा रही है।

बीते 2 अप्रैल को एक सपा नेता के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने भड़काने वाला भाषण दिया था। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान शहजिल इस्लाम ने कहा था, “पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन (विधानसभा) में हम लोगों के साथ गलत व्यवहार किया। हमारी संख्‍या कम थी लेकिन इस बार मजबूत विपक्ष है। उनकी आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूकों से गोली चलेगी।”

इस भाषण के बाद शहजिल इस्लाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना के विरुद्ध भी बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अनुज वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने ये मुकदमे दर्ज किए हैं। अनुज वर्मा ने मामले की शिकायत एसपी सिटी रविंद्र सिंह से की थी। एसपी सिटी ने सीओ द्वितीय को जांच का आदेश दिया था। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना बारादरी में विधायक शहजिल इस्लाम, सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना व अन्य के खिलाफ धमकी देने, सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने और अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मुकदमे की विवेचना एसआई अवधेश कुमार यादव को सौंपी गई है।

जुलूस में लगे थे पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे

विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सपा विधायक शहजिल इस्लाम के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने पर भी वह विवादों में आ गए थे। यह जुलूस शहजिल की जीत के बाद निकाला गया था। इस जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। जुलूस में शामिल वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश भी नहीं की। इस जुलूस का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद से ही शहजिल पुलिस-प्रशासन के निशाने पर थे और मुख्यमंत्री पर विवादित बयान के बाद यह तय माना जा रहा था कि शहजिल पर कड़ी कार्र्वाई होगी।

error: Content is protected !!