बरेली, 14 अप्रैल। अग्निशमन सप्ताह के पहले ही दिन फायर ब्रिगेड फेल साबित हुई। मधुबन सिनेमा के पास एक मैकेनिक की वर्कशाप पर बस में अचानक आग लग गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई, मगर जब तक अग्निशमन वाहन पहुंचा, बस पूरी तरह जल चुकी थी। बस की आग ने आसपास खड़े वाहनों को भी चपेट में ले लिया।
गुरुवार दोपहर चांद खां मैकेनिक की वर्कशाप पर चैपुला के टूर एण्ड ट्रैवेल एजेन्सी मालिक पंकज गोयल की बस पहुंची थी। तकरीबन 2.30 बजे इस बस में डीजल टंकी के पास अचानक स्पार्क हो गया और आग से टंकी फट गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास अफरातफरी मच गई, लोग बचकर इधर-उधर भागने लगे। तत्काल ही घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। इस बीच वहीं पास में खड़ी दुर्घटनाग्रस्त टवेरा, आल्टो कार और तीन साइकिलें भी आग की चपेट में आकर खाक हो गयीं।
काफी देर बाद जब तक दमकल वाहन पहुंचा तो लोगों को आग बुझने की की उम्मीद जगी, लेकिन उसमें पानी खत्म हो गया। इसके बाद दूसरे वाहन का इंतजार किया गया। तब तक आग की चपेट में आये सभी वाहन खाक हो चुके थे।