आंवला (बरेली)। उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री मुकुलअग्रवाल ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की धुरी हैं। हमारी प्राथमिकता हमारे व्यापारी हैं। व्यापारी हित की बात करने वाले कई व्यापार संगठन आये और लुप्त हो गए क्योंकि उन्होंने सत्ता की गुलामी की जबकि हम आज भी व्यापारियों के हित की लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ रहे हैं।
मुकुल अग्रवाल रविवार को यहां एक बारात घर में आयोजित संगठन की बैठक में व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने व्यापारी सुरक्षा फोरम और व्यापारियों के हित में सरकार से आयोग बनाने की मांग की। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि संगठन में मजबूती लाइये, अपनी मांगों को सरकार के सामने पूरी दमदारी से रखिये। हमारी मांगों के साथ कई सांसद और विधायक खड़े होने को तैयार हैं। व्यापारी और व्यापार मंडल किसी भी सरकार के गुलाम नहीं हैं। व्यापारियों की समस्याओं को जो दूर करेगा हम उसके साथ हैं। वर्तमान सरकार द्वारा हमारी कई मांगों को पूरा किया गया है जिसके लिए हम सरकार को धन्यवाद देते हैं।
संगठन के जिलाध्यक्ष सुधीष पांडेय ने कहा कि आंवला के व्यापारी एकजुट होकर संगठन को मजबूत करें। मजबूती और दमदारी के साथ यदि हम अपनी बातें शासन और प्रशासन के समक्ष रखेगें तो निष्चित ही अधिकारी हमारी बातें मानेंगे।
इस अवसर पर अजय खण्डेलवाल को नगर संरक्षक, ब्रह्मानंद शर्मा को उपाध्यक्ष, जितेन्द्र मित्तल को नगर अध्यक्ष, लव शर्मा को नगर महामंत्री का दायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने की। आशीष अग्रवाल, कमल चतुर्वेदी, सैयद आबिद अली ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन लव शर्मा ने किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…