सड़क हादसे में व्यवसायी युवराज की मौत, पत्नी और मित्र का परिवार गंभीर घायल

बरेली। सामने से आ रही एक कार को बचाने के प्रयास में शहर के एक होनहार युवा व्यवसायी काल के गाल में समा गया। उसकी मौत से शहर के वर्ग के लोगों ने शोकसंवेदना वयक्त की है। दुघर्टना में उसकी पत्नी और मित्र का परिवार भी गंभीर रूप घायल हो गया। घटना पीलीभीत रोड पर मयूर वन चेतना केन्द्र के निकट की है। युवराज की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी मौत से सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में उनके मित्रों ने उन्हें अपने-अपने ढंग से श्रद्धांजलि दी है।

प्राॅपर्टी व्यवसायी इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सनसिटी विस्तार निवासी युवराज सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह शनिवार को को अपनी पत्नी के साथ रिठौरा मार्ग स्थित एक लाॅन में आयोजित किटी पार्टी में गये थे। दूसरी कार में उनके दोस्त रामपुर गार्डन निवासी कपड़ा व्यापारी अनुज अपनी पत्नी और पुत्र के साथ थे। रात लगभग दो बजे दोनों परिवार अपने घरों को लौट रहे थे। आगे युवराज की कार थी और पीछे अनुज अपनी कार चला रहे थे।

जैसे ही उनकी कारें मयूरवन चेता केन्द्र के पास पहंुची तो युवराज के आगे चल रही एक कार को बचाने का प्रयास किया जिससे उनकी कार बेकाबू होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। पलक झपकते ही उनके पीछे चल रही अनुज की कार भी संतुलन खो बैठी और पलट गयी। इससे दोनों कारों में सवार सभी लोग घायल हो गये।

हादसे के बाद स्थानीय लोग दौड़कर वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस वहां पहूंची और सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने अस्पताल में युवराज को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। युवराज के मित्र अनुज, उनकी पत्नी और 11 वर्षीय बेटा भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, मेयर डाॅ. आईएस तोमर, सपा जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव, गुलशन आनन्द, प्रमोद बिष्ट आदि ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांतवना दी। इसके अलावा डा. सत्येन्द्र सिह, डा. अतुल अग्रवाल, साकेत सुधांशु शर्मा, गिरीश पाण्डेय, मयंक शुक्ला माॅटी, पंकज गंगवार, शशांक शुक्ला आदि समेत बड़ी संख्या में शहर वासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago