सड़क हादसे में व्यवसायी युवराज की मौत, पत्नी और मित्र का परिवार गंभीर घायल

बरेली। सामने से आ रही एक कार को बचाने के प्रयास में शहर के एक होनहार युवा व्यवसायी काल के गाल में समा गया। उसकी मौत से शहर के वर्ग के लोगों ने शोकसंवेदना वयक्त की है। दुघर्टना में उसकी पत्नी और मित्र का परिवार भी गंभीर रूप घायल हो गया। घटना पीलीभीत रोड पर मयूर वन चेतना केन्द्र के निकट की है। युवराज की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी मौत से सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में उनके मित्रों ने उन्हें अपने-अपने ढंग से श्रद्धांजलि दी है।

प्राॅपर्टी व्यवसायी इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सनसिटी विस्तार निवासी युवराज सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह शनिवार को को अपनी पत्नी के साथ रिठौरा मार्ग स्थित एक लाॅन में आयोजित किटी पार्टी में गये थे। दूसरी कार में उनके दोस्त रामपुर गार्डन निवासी कपड़ा व्यापारी अनुज अपनी पत्नी और पुत्र के साथ थे। रात लगभग दो बजे दोनों परिवार अपने घरों को लौट रहे थे। आगे युवराज की कार थी और पीछे अनुज अपनी कार चला रहे थे।

जैसे ही उनकी कारें मयूरवन चेता केन्द्र के पास पहंुची तो युवराज के आगे चल रही एक कार को बचाने का प्रयास किया जिससे उनकी कार बेकाबू होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। पलक झपकते ही उनके पीछे चल रही अनुज की कार भी संतुलन खो बैठी और पलट गयी। इससे दोनों कारों में सवार सभी लोग घायल हो गये।

हादसे के बाद स्थानीय लोग दौड़कर वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस वहां पहूंची और सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने अस्पताल में युवराज को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। युवराज के मित्र अनुज, उनकी पत्नी और 11 वर्षीय बेटा भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, मेयर डाॅ. आईएस तोमर, सपा जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव, गुलशन आनन्द, प्रमोद बिष्ट आदि ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांतवना दी। इसके अलावा डा. सत्येन्द्र सिह, डा. अतुल अग्रवाल, साकेत सुधांशु शर्मा, गिरीश पाण्डेय, मयंक शुक्ला माॅटी, पंकज गंगवार, शशांक शुक्ला आदि समेत बड़ी संख्या में शहर वासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

bareillylive

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago