बरेली लाइव। मेधा लर्निग फाउंडेसन के द्वारा अंकुरन (Certification Ceremony) का आयोजन साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय मे संपन्न किया गया। इस समारोह में उन सभी छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने करियर एडवांसमेंट बूटकैंप की ट्रैनिंग पूरी की थी। सर्टिफिकेशन सेरेमनी “अंकुरण” मे कॉलेज की तरफ से मु्ख्य अतिथि के तौर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनुपमा मेहरोत्रा और अतिथि के रूप में ट्रैनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ गीता अग्रवाल रहीं, जिनके द्वारा मेधा के सभी प्रवीण छात्राओं को प्रमाणपत्र दिया गया। एरिया मैनेजर आकांक्षा पांडेय ने बताया कि मेधा एक नॉट फोर प्राँफिट (NPO) संस्था है जो पिछले 11 वर्षो से युवाओं को शिक्षा के बाद रोजगार से जोड़ने में मदद करती है। मेधा का उद्देश्य युवाओं को शिक्षा ग्रहण करने के बाद उनके स्किल्स को बेहतर तरीके से सुधारना है। 21वीं सदी के कौशल प्रशिक्षण, करियर परामर्श और पूर्व छात्रों के समर्थन के संयोजन का उपयोग करते हुए, संगठन युवाओं को उनकी पसंद के करियर पथ पर ले जाता है। मेधा की तरफ से बहुत सारे प्रोग्राम चलाए जाते है जिसमे एक मुख्य प्रोग्राम CAB (Caree Advancment Bootcamp) है जिसके अंतर्गत कम्यूनिकेशन स्किल, टीम वर्क, प्राँब्लम साँल्विंग, डिसीजन मेकिंग स्किल, गोल सेटिंग व इंटरव्यू की तैयारी आदि के बारें में बताया जाता है। यह प्रोग्राम 30 दिन का होता है जिसमे रोज़ एक घंटे का सेशन होता हैं। प्रोग्राम पूरा करने के बाद विद्यार्थी को मेधा द्वारा जॉब के अवसर भी प्रदान किये जाते है।
अब तक मेधा फाउंडेशन 30000 से ज्यादा विद्यार्थियों को ट्रैनिंग करा चुका है और लगभग 6000 से ज्यादा विद्यार्थियो को प्लेस करा चुका है। सर्टिफिकेशन सेरेमनी में डॉ.अनामिका कौशिवा, डॉ. प्रज्ञा रावत और डॉ. प्रतिमा सिंह को मेधा के काम मे सहयोग के लिए प्रशंसा पत्र दिए गए। कार्यक्रम का संचालन मेधा के एलुमनी रिदा जावेद और संस्कृति शर्मा द्वारा किया गया। अंत में आभार मेधा एरिया मैनेजर आकांक्षा पांडेय के द्वारा व्यक्त किया गया। मेधा की तरफ से स्टूडेंट रिलेशनशिप मैनेजर फहद आलम, इल्मा परवीन व साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय की अन्य छात्रायें मौजूद रहीं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…