बरेली। नागरिक सुरक्षा संगठन के बिहारीपुर पोस्ट की मासिक बैठक में डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव जी ने आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा लोगों को तिरंगे का वितरण कर जन-जन में उत्साह का संचार किया।
डिवीजनल वार्डन ने कहा कि सिविल लाइंस प्रभाग द्वारा विगत वर्ष की भांति इस बार भी तिरंगा रैली का भव्य आयोजन किया जायेगा। उन्होंने प्रभाग के सभी वार्डन्स से अधिक से अधिक संख्या में तिरंगा रैली में भागेदारी करने का आह्वान किया। साथ ही 15 अगस्त को नागरिक सुरक्षा कार्यालय कलेक्ट्रेट पर होने वाले कार्यक्रम में निर्धारित समय पर पहुंचने को भी कहा।
डिवीजनल वार्डन ने दैनिक जागरण द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में सिविल डिफेंस की सहभागिता कराने के लिए सेक्टर वार्डन विशाल शर्मा की भूरि-भूरि प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया। आईसीओ अनिल कुमार शर्मा एवं फिरोज हैदर ने आला हजरत उर्स में विभागीय ड्यूटी चार्ट के अनुसार निर्धारित समय से शांति व्यवस्था में सहयोग करने को कहा। वहीं बिहारीपुर पोस्ट से निकलने वाली गंगा महारानी की शोभायात्रा तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी विशेष निगरानी व शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर ने सभी वार्डन्स की कर्मठता की सराहना करते हुए तिरंगा रैली में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने को कहा। बैठक में डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित, सेक्टर वार्डन विशाल शर्मा, प्रगति पाण्डेय, ओम प्रकाश, सूर्य प्रकाश, अमरदीप रस्तोगी एवं सुशील कुमार ने हाथों में तिरंगा लेकर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को भव्य बनाने का भरोसा दिलाने के साथ क्षेत्रवासियों में भी उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर ने की।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…