आंवला। तहसील क्षेत्र के गांव दरावनगर में प्रधान के पद के लिए उपचुनाव गुरूवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

दरावगनर मेंं सम्पन्न हुए चुनाव में कुल 6 महिला प्रत्याशी मैदान में रहीं। आयशा परवीन, सुलेखा पाठक, सुनीता पाठक, जलधारा, मुन्नी देवी व प्रीति सिंह की किस्मत मतपेटी में बंद हो गयी।ं कुल 2500 वोटर वाले इस गांव में 1381 ही वोट पड़े हैं अर्थात मतदान 56 प्रतिशत रहा।

पूर्व प्रधान को खोना पडा था पद

बता दें कि कि पूर्व प्रधान राजेश्वरी देवी के खिलाफ अनियमितताओं की शिकायतों पर शासन द्वारा कराई गई जांच के बाद उनको प्रधान पद खोना पडा था। ग्राम प्रधानी के इस चुनाव में भाजपा के पालिकाध्यक्ष समेत अनेक नेताओं ने अपने प्रत्याशी के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे थे।

error: Content is protected !!