बरेली @BareillyLive. इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन की मासिक बैठक आयकर भवन में आयोजित की गयी जिसमें मुख्य वक्ता सीए मोहित टण्डन ने एनआरआई करदाताओं से सम्बंधित जानकारियां दीं तथा डीटीएए दावों व टीसीएस, टीडीएस के बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता सीए मोहित टण्डन ने कहा कि एनआरआई करदाताओं के रिटर्न भरते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इसमें होने वाली भूल पर आयकर विभाग और फेमा की कड़ी नजर रहती है। जो करदाता को मुश्किलों में डाल सकती है। एनआरआई मामलों में करदाता बीते वित्तीय वर्ष में भारत में कितने दिन रहा उसके बाद ही उसका सही निर्धारण करना चाहिए। उन्होंने फेमा के सख्त नियमों की जानकारी देने के साथ यह भी बताया कि एनआरआई के लिए भारत में कृषि भूमि खरीदना प्रतिबंधित है। सीए टण्डन ने आईटीबीए सदस्यों द्वारा पूछे गये सवालों का बड़ी ही शालीनता से सभी बारीकियां बताते हुए जवाब दिया। उद्बोधन के पश्चात सीए राजेन विद्यार्थी ने मुख्य वक्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में अध्यक्ष अखिल रस्तोगी तथा सचिव मुकेश कुमार मिश्रा ने आगामी 22 दिसम्बर को आईटीबीए की होने वाली लोकल पिकनिक की तैयारियों पर चर्चा की तथा सदस्य परिवारों के बेहतर मनोरंजन के लिए सुझाव भी लिये। पिकनिक को लेकर सदस्यों में खासा उत्साह दिखाई दिया। बैठक में आईटीबीए उपाध्यक्ष गगन मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष रोहन गर्ग तथा संयुक्त सचिव विवेक शर्मा का सक्रिय योगदान रहा।