18001803690 बरेली। जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि बरेली की सभी नौ विधानसभाओं के मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता पर्ची बीएलओ द्वारा आज शाम तक प्रत्येक दशा में वितरित करनी है।
यह मतदाता पर्ची अर्थात फोटो वोटर स्लिप इस बार आधे पन्ने के आकार की होगी तथा इस पर बी0एल0ओ0 के हस्ताक्षर होगे एवं पृष्ठभाग में google map होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की है कि अगर आपके घर के समस्त सदस्यों को जिनका नाम निर्वाचक नामावली में है, को मतदाता पर्ची नहीं बांटी गई तो कृपया जिला निर्वाचन अधिकारी के हेल्पलाइन नं0 18001803690 पर शिकायत करें। इसके साथ ही इस बार मतदाता पर्ची के साथ प्रत्येक परिवार को एक वोटर गाइड भी वितरित की जा रही है जो मतदाता के लिए निर्वाचन प्रक्रिया को समझने में सहायक होगी।

error: Content is protected !!