बरेली। बरेली कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा के जयंती समारोह में कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पूर्णतया पालन करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल कुमार एडवोकेट ने स्वर्गीय सुरेश चन्द्र शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय के प्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय सुरेश चन्द्र शर्मा की स्मृति में सुरेश शर्मा नगर, श्री सुरेश शर्मा स्मारक विद्यापीठ ,सुरेश शर्मा धर्मार्थ ट्रस्ट एवं सुरेश शर्मा वेलफेयर सोसायटी आदि की स्थापना की गई है ताकि समाजसेवा के माध्यम से उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बना सकें। चेयरमैन साकेत सुधांशु शर्मा एडवोकेट ने कहा कि रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर हुए आंदोलन में सुरेश शर्मा की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम में श्रेय शर्मा, अमोघ शर्मा, सर्वेश गंगवार, पंकज कुमार, मोहन स्वरूप, सौरभ शर्मा, जितेंद्र मिश्रा, प्रदीप गंगवार, नीता,पल्लववी, वैशाली, यशिता, साक्षी अंजली, कोमल, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे। अंजलि शर्मा ने आभार व्यक्त किया।