May 15, 2024

The Voice of Bareilly

ओमीक्रॉन को हल्का कहना भारी भूल, दुनियाभर में लोगों की ले रहा जान : विश्व स्वास्थ्य संगठन

Tedros Adhanom Ghebreyesus

Tedros Adhanom Ghebreyesus

जिनेवा: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमीक्रॉन वैरिएंट के मामले ताबड़तोड़ तरीके से बढ़ रहे हैं। हालांकि, इसको डेल्टा स्ट्रेन के मुकाबले कम गंभीर बताया जा रहा है, जो दुनियाभर में लाखों मौतों का कारण बना था। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर चेतावनी दी है कि यह दुनियाभर में लोगों की जान ले रहा है और इसे हल्का समझकर नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने कहा कि रिकॉर्ड संख्या में लोग नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के शिकार हो रहे हैं, कई देशों में इसकी रफ्तार डेल्टा वैरिएंट से भी तेज है। इसका अर्थ है कि अस्पताल तेजी से भर रहे हैं। टेड्रोस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ओमिक्रॉन भले ही डेल्टा की तुलना में कम गंभीर लग रहा हो, खासकर टीका ले चुके लोगों में, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है इसे हल्के वैरिएंट के रूप में वर्गीकृत किया जाना चाहिए।”

उन्होंने स्पष्ट किया, “पहले के वैरिएंट्स की तरह ही ओमिक्रॉन लोगों को अस्पताल पहुंचा रहा है और यह लोगों को मार रहा है।” उन्होंने कहा, “वास्तव में मामलों (ओमिक्रॉन वैरिएंट) की सुनामी इतनी बड़ी और तेज है कि यह दुनियाभर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर भारी पड़ रहा है। डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी कोविड-19 के आंकड़ों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर 27 दिसंबर से दो जनवरी के सप्ताह के दौरान इससे पिछले सप्ताह की तुलना में संक्रमण के नये मामलों में 71 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गयी।